शाहजहांपुर: जिले में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के जेई पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ मारपीट और हाथापाई का आरोप लगाया है. वहीं कार्यकर्ताओं ने मारपीट के विरोध में निगोही विद्युत उपकेंद्र पर धरना दिया. इस बीच जेई ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.
भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक निगोही स्थित विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिजली की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है और धान की फसल पीली पड़ गई है. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले के कलान, जैतीपुर, गढ़िया रंगीन, खुदागंज. बण्डा खुटार आदि क्षेत्रों में बिजली की किल्लत को लेकर लगातार हाहाकार मचा हुआ है.
जेई पर अभद्रता का आरोप
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली कटौती के संबंध में जब बात करने जेई गजेंद्र गंगवार यहां आए तो उन्होंने मेरे साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में जेई द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई है. वहीं जेई गजेंद्र गंगवार ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों पर काम में बाधा डालने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.