ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, आत्महत्या की दी धमकी - पानी की टंकी पर परिवार

शाहजहांपुर में एक परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी परिवार टंकी से नीचे नहीं उतरा. परिवार के लोग धमकी दे रहे हैं कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वे टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे.

etv bharat
परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 4:26 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में एक परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया. परिवार का आरोप है कि उनके मकान पर दबंगों ने पुलिस की मदद से कब्जा कर लिया है. परिवार की मांग है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वरना वह टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे.


मामला थाना निगोही कस्बे का है. जहां कस्बे में बनी पानी की टंकी पर एक ही परिवार के 4 लोग चढ़ गए हैं. इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले परिवार के मकान पर दबंग कब्जा करना चाह रहे थे जबकि परिवार का कहना है कि उनके पास मकान का बैनामा है. पीड़ितों का यह भी कहना है कि दबंगों के साथ पुलिस भी मौजूद थी. परिवार द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने मकान में अपना ताला डाल दिया और परिवार को घर से बाहर कर दिया.

परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कई घंटों थाने में भी बैठाकर रखा. दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने और मकान पर कब्जा होने से नाराज परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया है. परिवार की मांग है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वरना वह टंकी से कूदकर अपनी जान दे देंगे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस परिवार को उतारने की कोशिश कर रही है.

पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पांनी की टंकी पर चढ़ा परिवार

शाहजहांपुर: जनपद में एक परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया. परिवार का आरोप है कि उनके मकान पर दबंगों ने पुलिस की मदद से कब्जा कर लिया है. परिवार की मांग है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वरना वह टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे.


मामला थाना निगोही कस्बे का है. जहां कस्बे में बनी पानी की टंकी पर एक ही परिवार के 4 लोग चढ़ गए हैं. इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले परिवार के मकान पर दबंग कब्जा करना चाह रहे थे जबकि परिवार का कहना है कि उनके पास मकान का बैनामा है. पीड़ितों का यह भी कहना है कि दबंगों के साथ पुलिस भी मौजूद थी. परिवार द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने मकान में अपना ताला डाल दिया और परिवार को घर से बाहर कर दिया.

परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कई घंटों थाने में भी बैठाकर रखा. दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने और मकान पर कब्जा होने से नाराज परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया है. परिवार की मांग है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वरना वह टंकी से कूदकर अपनी जान दे देंगे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस परिवार को उतारने की कोशिश कर रही है.

पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पांनी की टंकी पर चढ़ा परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.