शाहजहांपुर: एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बाजार में बिक रहे धान के नकली बीज सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. जिले में धड़ल्ले से धान के नकली बीज को बेचा जा रहा है. खास बात यह है कि किसानों के शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक खामोश बैठे हुए हैं. फिलहाल, सीडीओ से शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल गुरुवार को कई किसान धान के नकली बीज की शिकायत लेकर विकास भवन पहुंचे.
- किसानों ने कृषि अधिकारी पर शिकायत सुनने के बजाय बदसलूकी करने का आरोप लगाया.
- सुनवाई न होने पर किसान विकास भवन के गेट पर काफी देर तक खड़े रहे.
- किसानों ने बाजार में धान के नकली बीज को धड़ल्ले से बेचने की शिकायत की है.
- किसानों ने आरोप लगाया कि बाजार में बिक रहे नकली बीज से फसल की पैदावार नहीं हुई.
- किसानों का यह भी आरोप है कि नकली बीज बेचने का यह पूरा गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है.
- मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने किसानों की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं.