शाहजहांपुर: जिले के थाना आरसी मिशन पुलिस ने नकली कीटनाशक दवाइयां बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब एक करोड़ से ज्यादा कीमत की नकली कीटनाशक दवाइयां बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार हुए गैंग के दूसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है.
- नकली कीटनाशक दवाई गैंग का खुलासा.
- एक करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही नकली कीटनाशक
- गैंग का सरगना गिरफ्तार
दरअसल, थाना आरसी मिशन पुलिस को मथुरा की क्रिस्टल कम्पनी से सूचना मिली थी कि रौसर कोठी में नकली कीटनाशक दवाइयां बनाने और उनकी मैन्युफैक्चरिंग का काम चल रहा है. क्रिस्टल कम्पनी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सरगना जगेश्वर को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका साथी मोहित वहां से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने फरार हुए अभियुक्त मोहित की गिरफ्तारी के लिये टीमें लगा दी है. बताया जा रहा है कि यह लोग किराये की दुकान लेकर क्रिस्टल कम्पनी प्र0लि0 के नाम से नकली कीटनाशक दवाईयां बनाकर बेचने का काम करते थे. कीटनाशक दवाइयां का उपयोग कृषि कार्य में प्रयोग किया जाता है.
पुलिस ने नकली दवाइयों का कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा कर इनके पास से करीब एक करोड़ 20 लाख 10 हजार रुपये की नकली कीटनाशक दवाइयां बरामद की है. पुलिस ने इस गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार हुए दूसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है.
-संजय कुमार, एसपी सिटी