ETV Bharat / state

जिलों को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, पढ़ें पूरी खबर - Electric buses gift in Shahjahanpur

शाहजहांपुर नगर निगम को इलेक्ट्रिक बसों की योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखनऊ से वर्चुअल बैठक में हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक बसों का उद्घाटन किया.

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:44 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 10:58 PM IST

शाहजहांपुर/बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वर्चुअली रूप से गुरुवार को कई जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी तरह शाहजहांपुर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने 5 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ने इलेक्ट्रिक बस में बैठ कर शहर का भ्रमण भी किया. फिलहाल शहर के लोग इलेक्ट्रिक बस से पहुंचने से बेहद खुश है.

दरअसल, शाहजहांपुर को 17वां नगर निगम बनाए जाने के बाद यहां सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस चलाने की कवायद चल रही थी. यहां के ककरा इलाके में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन पहले ही बनकर तैयार हो गया था. मंगलवार को इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप में 5 इलेक्ट्रिक बस शाहजहांपुर पहुंची. नगर निगम में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी है, जो इसी महीने शाहजहांपुर पहुंच जाएंगी.

इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर की बेटी पूजा ने संभाली इलेक्ट्रिक बस की स्‍टीयरिंग, कहा- एक दिन उड़ाऊंगी प्‍लेन, सीएम योगी ने की तारीफ

योगी सरकार ने एक बार फिर बरेली को दिया तोहफा
योगी सरकार ने एक बार फिर बरेली को दिया तोहफा

शहर में 25 इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जाएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखनऊ से वर्चुअल बैठक में हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक बसों का उद्घाटन किया. यह इलेक्ट्रॉनिक बसें खास सुविधाओं के साथ लैस है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर एक सीट पर पैनिक बटन दिया गया है.

प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए बरेली में इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत कर दी गई है. नगर निगम के मेयर उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक बस की शुरुआत की. आने वाले 10 दिन के अंदर बरेली शहरी क्षेत्र में लगभग 25 इलेक्ट्रॉनिक बस शुरू की जाएंगी. हालांकि फिलहाल 3 इलेक्ट्रॉनिक बस शहर के विभिन्न इलाकों में शुरू कर दी गई है.

नगर निगम के मेयर उमेश गौतम का कहना है कि बरेली शहरवासियों के लिए आज उत्सव का दिन है. शहर में अब इलेक्ट्रिक बस शुरू हो गई है. एक करोड़ रुपये की लागत से बनी ये ऐसी बस है जिसमें सुरक्षा और सुविधा दोनों की व्यवस्था की गई है.

वहीं, मंगलवार देर शाम केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के साथ विधायक रामप्रताप सिंह चाहौन और अन्य जन प्रतिनिधियों ने बस में सफर किया. अब बुधवार से यह इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होने लगेंगी. इस दौरान जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों ने कहा कि, अब प्रदूषण भी कम होगा. इसके साथ ही यात्रियों को सुगम सफर भी मिलेगा. आगरा में सिटी बस के रूप में संचालन के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत हुई हैं. इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए नरायच में चार्जिंग स्टेशन भी बन रहा है. जो 31 मार्च 2021 तक चार्जिंग स्टेशन बनना था. तब एक अप्रैल 2021 से आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होनी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर/बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वर्चुअली रूप से गुरुवार को कई जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी तरह शाहजहांपुर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने 5 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ने इलेक्ट्रिक बस में बैठ कर शहर का भ्रमण भी किया. फिलहाल शहर के लोग इलेक्ट्रिक बस से पहुंचने से बेहद खुश है.

दरअसल, शाहजहांपुर को 17वां नगर निगम बनाए जाने के बाद यहां सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस चलाने की कवायद चल रही थी. यहां के ककरा इलाके में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन पहले ही बनकर तैयार हो गया था. मंगलवार को इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप में 5 इलेक्ट्रिक बस शाहजहांपुर पहुंची. नगर निगम में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी है, जो इसी महीने शाहजहांपुर पहुंच जाएंगी.

इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर की बेटी पूजा ने संभाली इलेक्ट्रिक बस की स्‍टीयरिंग, कहा- एक दिन उड़ाऊंगी प्‍लेन, सीएम योगी ने की तारीफ

योगी सरकार ने एक बार फिर बरेली को दिया तोहफा
योगी सरकार ने एक बार फिर बरेली को दिया तोहफा

शहर में 25 इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जाएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखनऊ से वर्चुअल बैठक में हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक बसों का उद्घाटन किया. यह इलेक्ट्रॉनिक बसें खास सुविधाओं के साथ लैस है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर एक सीट पर पैनिक बटन दिया गया है.

प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए बरेली में इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत कर दी गई है. नगर निगम के मेयर उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक बस की शुरुआत की. आने वाले 10 दिन के अंदर बरेली शहरी क्षेत्र में लगभग 25 इलेक्ट्रॉनिक बस शुरू की जाएंगी. हालांकि फिलहाल 3 इलेक्ट्रॉनिक बस शहर के विभिन्न इलाकों में शुरू कर दी गई है.

नगर निगम के मेयर उमेश गौतम का कहना है कि बरेली शहरवासियों के लिए आज उत्सव का दिन है. शहर में अब इलेक्ट्रिक बस शुरू हो गई है. एक करोड़ रुपये की लागत से बनी ये ऐसी बस है जिसमें सुरक्षा और सुविधा दोनों की व्यवस्था की गई है.

वहीं, मंगलवार देर शाम केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के साथ विधायक रामप्रताप सिंह चाहौन और अन्य जन प्रतिनिधियों ने बस में सफर किया. अब बुधवार से यह इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होने लगेंगी. इस दौरान जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों ने कहा कि, अब प्रदूषण भी कम होगा. इसके साथ ही यात्रियों को सुगम सफर भी मिलेगा. आगरा में सिटी बस के रूप में संचालन के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत हुई हैं. इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए नरायच में चार्जिंग स्टेशन भी बन रहा है. जो 31 मार्च 2021 तक चार्जिंग स्टेशन बनना था. तब एक अप्रैल 2021 से आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होनी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 4, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.