शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला कारागार में शुक्रवार को अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की. इसका मकसद जेल में खानपान की शिकायत थी. इसे जांचने ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक जेल पहुंचे. दोनों ने कैदियों के खानपान की पड़ताल की. इस दौरान जेल प्रशासन को दिशा-निर्देश भी दिए गए.
जिला और पुलिस प्रशासन कर्मियों ने जेल के बैरकों की गहन छानबीन की. इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. डीएम ने साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्वच्छता को लेकर संतोष जताया. वहीं जेल प्रशासन को खानपान की व्यवस्था में सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए. डीएम ने कानूनी मदद न मिलने वाले कैदियों को निशुल्क सरकारी वकील मुहैया कराए जाने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया.
आपको बता दें कि जिला कारागार में इन दिनों यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद बंद हैं. वहीं चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में छात्रा और उसके तीन दोस्त भी उसी जेल में बंद हैं. जेल में लगातार छापेमारी का एक कारण इन दोनों वजहों को भी बताया जा रहा है.