ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः कोविड अस्पताल का डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने किया निरीक्षण - शाहजहांपुर में कोरोना मरीज

शाहजहांपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोविड अस्पताल का मंगलवार को डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए और मरीजों से उनका हाल जाना.

etv bharat
निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:54 PM IST

शाहजहांपुरः डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलावर को जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में बने कोविड L-1 सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर कोविड-19 के मरीजों से नियमित संवाद स्थापित करें. कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की देखरेख सुव्यवस्थित ढंग से की जाए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की हर संभव मदद की जाए. कोरोना मरीजों को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए. कोविड हाॅस्पिटलों की सफाई नियमित रूप से कराई जाए. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को रूटीन में जो दवाई दी जाती है, वह समय से दी जाए.

डीएम ने अस्पताल में कोविड-19 के पुरुष वार्ड के मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल लिया. मरीजों द्वारा बताया गया की कुछ कक्ष में तो टीवी लग गयी है और कुछ कक्ष में टीवी लगना बाकी है. जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिया कि जिन कक्षों में टीवी लगना बाकी है, वहां पर अतिशीघ्र टीवी लगाई जाए. कोरोना मरीजों द्वारा बताया गया कि गर्म पानी कुछ को मिल जाता है और कुछ मरीज गर्म पानी से वंचित रह जाते हैं, जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि हर एक मरीज को नियमित रूप से गर्म पानी दिया जाए.

उन्होंने शिकायत के दृष्टिगत डाॅ. दिनेश कुमार की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिए. इन्द्र विक्रम सिंह ने हाॅस्पिटल में महिला वार्ड की कोरोना पाॅजिटिव मरीजों से संवाद किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. महिला वार्ड की मरीजों द्वारा बताया गया कि समस्त व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से चल रही हैं. अभी किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को अगर किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह अपनी शिकायत कंट्रोल रूम पर भी दर्ज करा सकते हैं.

शाहजहांपुरः डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलावर को जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में बने कोविड L-1 सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर कोविड-19 के मरीजों से नियमित संवाद स्थापित करें. कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की देखरेख सुव्यवस्थित ढंग से की जाए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की हर संभव मदद की जाए. कोरोना मरीजों को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए. कोविड हाॅस्पिटलों की सफाई नियमित रूप से कराई जाए. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को रूटीन में जो दवाई दी जाती है, वह समय से दी जाए.

डीएम ने अस्पताल में कोविड-19 के पुरुष वार्ड के मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल लिया. मरीजों द्वारा बताया गया की कुछ कक्ष में तो टीवी लग गयी है और कुछ कक्ष में टीवी लगना बाकी है. जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिया कि जिन कक्षों में टीवी लगना बाकी है, वहां पर अतिशीघ्र टीवी लगाई जाए. कोरोना मरीजों द्वारा बताया गया कि गर्म पानी कुछ को मिल जाता है और कुछ मरीज गर्म पानी से वंचित रह जाते हैं, जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि हर एक मरीज को नियमित रूप से गर्म पानी दिया जाए.

उन्होंने शिकायत के दृष्टिगत डाॅ. दिनेश कुमार की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिए. इन्द्र विक्रम सिंह ने हाॅस्पिटल में महिला वार्ड की कोरोना पाॅजिटिव मरीजों से संवाद किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. महिला वार्ड की मरीजों द्वारा बताया गया कि समस्त व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से चल रही हैं. अभी किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को अगर किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह अपनी शिकायत कंट्रोल रूम पर भी दर्ज करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.