शाहजहांपुरः जिले में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा प्रभावी मतदाता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. इस मौके पर कहा कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी और योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके बाद मुनव्वर राना को यूपी छोड़ना पड़ेगा. वह बोले कि अब संप्रदायवादी या दंगावादी नहीं अब विकासवादी ही चलेगा. भाजपा का मुकाबला किसी भी दल से नहीं है. कांग्रेस, सपा और बसपा मिलकर भी तीन अंक का आंकड़ा नहीं छू सकेंगी. साथ ही उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों का भी बखान किया.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दो विधानसभाओं में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने कटरा विधानसभा के खंडसार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने यहां के प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह के लिए प्रचार किया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तिलहर विधानसभा के रेंसा पब्लिक स्कूल पहुंचे, वहां उन्होंने प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की. वहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के पक्ष में डोर टू डोर वोट मांगे.
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा दंगावादी नहीं बल्कि विकासवादी सरकार बनाएगी. वह बोले कि, सपा, बसपा और कांग्रेस का आपस में मुकाबला है. ये नंबर दो के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. बीजेपी की किसी से भी लड़ाई नहीं है. भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. दस मार्च के बाद विपक्ष कई बहाने बनाएगा.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी और योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके बाद मुनव्वर राना को यूपी छोड़ना पड़ेगा. यह बयान उन्होंने मुनव्वर राना के एक बयान के जवाब में दिया. मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाया गया तो वह यूपी छोड़ देंगे. तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके मुनव्वर राना से बहुत पुराने संबंध हैं लेकिन 10 मार्च को ऐसा लगता है कि मुनव्वर राना को यूपी छोड़कर जाना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप