ETV Bharat / state

बेरहम सजा: स्कूल न आने पर छात्रा की डंडे से पिटाई, पूर्व एमएलसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 6:32 AM IST

शाहजहांपुर में एक छात्रा को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पूर्व एमएलसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में सपा के पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा पर उनके स्कूल की छात्रा ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि बीमारी के चलते वह पिछले 2 महीने से स्कूल नहीं आ रही थी. पीड़िता का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर प्रबंधन ने बेरहमी से पिटाई की और उसका इंटर का प्रवेश पत्र न देने के लिए धमकाया. फिलहाल पुलिस ने पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

घटना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दनियापुर स्थित अटल बिहारी इंटर कॉलेज की है. यहां कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा डेंगू के चलते पिछले 2 महीने से बीमार थी. इसकी वजह से वह स्कूल नहीं आ पाई थी. जब छात्रा बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पहुंची तो स्कूल के प्रबंधक और पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा से पिता के साथ आने और मेडिकल लाने के लिए कहा. इसके बाद छात्रा और प्रबंधक के बीच में बहस हो गई. आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन और पूर्व सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. छात्रा के हाथ पर कई जगह डंडे मारने के निशान हैं.


छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सपा एमएलसी संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि थाना रामचंद्र मिशन में एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO

ये भी पढ़ेंः एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में सपा के पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा पर उनके स्कूल की छात्रा ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि बीमारी के चलते वह पिछले 2 महीने से स्कूल नहीं आ रही थी. पीड़िता का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर प्रबंधन ने बेरहमी से पिटाई की और उसका इंटर का प्रवेश पत्र न देने के लिए धमकाया. फिलहाल पुलिस ने पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

घटना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दनियापुर स्थित अटल बिहारी इंटर कॉलेज की है. यहां कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा डेंगू के चलते पिछले 2 महीने से बीमार थी. इसकी वजह से वह स्कूल नहीं आ पाई थी. जब छात्रा बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पहुंची तो स्कूल के प्रबंधक और पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा से पिता के साथ आने और मेडिकल लाने के लिए कहा. इसके बाद छात्रा और प्रबंधक के बीच में बहस हो गई. आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन और पूर्व सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. छात्रा के हाथ पर कई जगह डंडे मारने के निशान हैं.


छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सपा एमएलसी संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि थाना रामचंद्र मिशन में एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO

ये भी पढ़ेंः एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.