ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, आरोपी फरार, घायल का इलाज जारी - Youth shot in Shahjahanpur

शाहजहांपुर में अपराधिक मामले बड़ते ही जा रहे है. सड़क पर बदमाशों ने तमंचे से एक युवक पर गोली चला दी.युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है.

Etv Bharat
प्रेम प्रसंग में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:53 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. एक दिन पहले ताबड़तोड़ दो हत्याओं के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक को सरेराह गोली मार दी गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना थाना तिलहर क्षेत्र के रिंग रोड पर गर्रा पुल की है. मदनापुर के रहने वाला अरविंद मोटरसाइकिल से शहर की तरफ आ रहा था. तभी गर्रा पुल पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने अरविंद को रोक लिया. बदमाशों ने अरविंद के पेट में तमंचे से गोली मार दी. गोली लगते ही अरविंद सड़क पर गिर पड़ा. बीच सड़क पर गोली मारने की घटना से अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि अरविंद का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 2 महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी. युवती की शादी के बाद भी अरविंद का प्रेम प्रसंग चलता रहा. इस बात की खबर जब युवती के पति और उसके घर वालों को हुई तो उन्होंने अरविंद को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल गंभीर हालत में अरविंद का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े-अश्लील गाना बजाने से रोकने पर दलित को गोली मारने वाले 3 आरोपी गिफ्तार, अन्य की तलाश जारी

घायल अरविंद का कहना है कि वह बरेली से शाहजहांपुर आ रहा था. इसी दौरान गर्रा के पुल पर रिंग रोड के पास 4 लोगों ने उसे घेर लिया और रोड साइड से नीचे की तरफ ले गए. 2 लोगों के हाथ में तमंचा थे. जिसमें एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. युवक ने बताया कि वह रचना नाम की लड़की से प्यार करता है. इसी को लेकर बदमाशों ने उसपर गोली चलाई है.

सीओ तिलहर प्रियांक जैन का कहना है कि थाना तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गर्रा पुल के पास रिंग रोड पर एक युवक के गोली लगने की सूचना मिली थी. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची थी लेकिन, तब तक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था. घायल का उपचार चल रहा है. इस मामले में तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-मणिपुर हिंसा के खिलाफ गुलाबी गैंग ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

शाहजहांपुर: जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. एक दिन पहले ताबड़तोड़ दो हत्याओं के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक को सरेराह गोली मार दी गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना थाना तिलहर क्षेत्र के रिंग रोड पर गर्रा पुल की है. मदनापुर के रहने वाला अरविंद मोटरसाइकिल से शहर की तरफ आ रहा था. तभी गर्रा पुल पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने अरविंद को रोक लिया. बदमाशों ने अरविंद के पेट में तमंचे से गोली मार दी. गोली लगते ही अरविंद सड़क पर गिर पड़ा. बीच सड़क पर गोली मारने की घटना से अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि अरविंद का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 2 महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी. युवती की शादी के बाद भी अरविंद का प्रेम प्रसंग चलता रहा. इस बात की खबर जब युवती के पति और उसके घर वालों को हुई तो उन्होंने अरविंद को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल गंभीर हालत में अरविंद का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े-अश्लील गाना बजाने से रोकने पर दलित को गोली मारने वाले 3 आरोपी गिफ्तार, अन्य की तलाश जारी

घायल अरविंद का कहना है कि वह बरेली से शाहजहांपुर आ रहा था. इसी दौरान गर्रा के पुल पर रिंग रोड के पास 4 लोगों ने उसे घेर लिया और रोड साइड से नीचे की तरफ ले गए. 2 लोगों के हाथ में तमंचा थे. जिसमें एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. युवक ने बताया कि वह रचना नाम की लड़की से प्यार करता है. इसी को लेकर बदमाशों ने उसपर गोली चलाई है.

सीओ तिलहर प्रियांक जैन का कहना है कि थाना तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गर्रा पुल के पास रिंग रोड पर एक युवक के गोली लगने की सूचना मिली थी. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची थी लेकिन, तब तक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था. घायल का उपचार चल रहा है. इस मामले में तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-मणिपुर हिंसा के खिलाफ गुलाबी गैंग ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.