शाहजहांपुर: जिले में भाई के रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोद कर बेरहेमी से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना थाना बंडा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गौटिया गांव की है. गौटिया गांव निवासी जालिम सिंह का गुरुवार देर रात अपने बड़े भाई बलवीर सिंह से विवाद हो गया था. आरोप है कि इस विवाद में बलवीर सिंह ने छोटे भाई पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. छोटे भाई की हत्या करने के बाद बलवीर सिंह मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि इस घटना के बाद से मृतक जालिम सिंह की पत्नी पुलिस में शिकायत करने से बचती नजर आई. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
इसे भी पढे़-शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की ईंट और चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट
सीओ पुवाया पंकज पंत ने बताया कि थाना पुवाया क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गौटिया गांव में बलवीर सिंह ने अपने छोटे भाई जालम सिंह को चाकू से गोद कर मार दिया है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी. मृतक का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. अभियुक्त बलवीर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.
यह भी पढ़े-प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की चाकुओं से गोदकर की हत्या, गांव के बाहर घात लगाकर बैठे थे