शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में यूपी एसटीएफ और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़ा खुलासा किया है. यहां टीम ने गुरुवार की शाम एक अंतरराष्ट्रीय चरस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों में एक महिला भी शामिल है. तीनों तस्करों के पास से लगभग 3 करोड़ रुपये की चरस बरामद हुई है. टीम पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते चरस की एक बड़ी खेप यूपी होते हुए हरियाणा और शामली जाने वाली है. इस सूचना के बाद एसटीएफ ने सर्विलांस के जरिये तस्करों का पता लगाना शुरू कर दिया. गुरुवार को यूपी एसटीएफ को शाहजहांपुर में तीनों तस्करों की लोकेशन मिली, जिसके बाद एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना राजा क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर एक कार को बैरियर लगाकर रोक लिया. इस कार में नेपाल के रहने वाले राम धीरज ठाकुर, लवराज शर्मा और एक महिला संयोग कुमारी सवार थे.
एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार की तलाशी के दौरान 28 किलो चरस बरामद किया. इस चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 80 लख रुपए आंकी गई. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर सस्ते दाम में नेपाल से खरीदते थे, साथ ही इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कर रहे थे. इस बार उन्हें चरस की सप्लाई शामली में करनी थी, लेकिन इससे पहले यूपी एसटीएफ और एसओजी ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दोनो टीमें और भी लोगों की गिरफ्तारी कर सकती हैं.
इस पूरे मामले में एएसपी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि यूपी एसटीएफ और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चरस गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के सभी आरोपी लवराज शर्मा, रमाधीरज ठाकुर और एक महिला संयोग कुमारी निवासी नेपाल के रहने वाले हैं. इन अभियुक्तों के पास से 28 किलो चरस बरामद हुई है. सभी से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.