शाहजहांपुर : जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबूजी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद फरार हो गए. घटना उस वक्त घटी जब युवक अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर कहीं जा रहा था. गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है.
बाबूजी इलाके में हुई वारदात : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबूजी इलाके की है. रविवार की शाम सात बजे के करीब पंजाब से अपने घर आया बाबूजई मोहल्ला निवासी मोहम्मद सोएब अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर बाजार जा रहा था. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि पहले एक बाइक पर दो बदमाश आते हैं. जिस गली से सोएब गुजर रहा होता है उसी गली से एकबदमाश पैदल ही विपरीत दिशा से आ रहा होता है. जैसे ही सोएब उसके ठीक बगल से गुजरने लगता है. बदमाश कमर में छिपाए तमंचे को निकाल कर उसके सिर में गोली मार देता है. इससे सोएब बेटी को लेकर गिर जाता है. इसके बाद बदमाश कुछ दूर आगे खड़े दोनों बाइक सवार बदमाशों के साथ बैठकर भाग जाता है.
15 साल से पंजाब में रह रहा था सोएब : गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. घायल सोएब को मेडिकल कालेज ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया. हमले में कंधे पर बैठी बच्ची बाल-बाल बच गई. घायल सोएब पिछले 15 सालों से पंजाब में रह रहा था. वहीं पर उसने शादी की थी. दो दिन पहले ही वह अपने घर घूमने आया था.
तीन साल पहले हुई थी शादी : घायल सोएब के चाचा की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक सोएब ने तीन साल पहले शादी की थी. उसकी शादी चांदनी से हुई थी. सोएब से उसकी शादी होने से पहले चांदनी का रिश्ता मोहल्ला गौरपुर निवासी युवक से तय था. बाद में चांदनी के परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया था. इससे युवक का भाई खफा था. उसने बदला लेने की धमकी दी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है. सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हैं.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर के आर्य समाज मंदिर में काकोरी कांड की तय हुई थी रूपरेखा, तिलमिला उठी थी ब्रिटिश हुकूमत