शाहजहांपुर : पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय शातिर लुटेरों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है. गिरोह के सदस्य लोगों को लिफ्ट देकर तमंचे के बल पर चलती गाड़ी में लूट किया करते थे. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से दो कार, नकदी और सोने के जेवरात बरामद किए हैं. गिरोह लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. सभी लुटेरों को जेल भेज दिया गया है.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग : पकड़े गए लुटेरों के गिरोह ने हाल ही में थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में दंपत्ति को लिफ्ट देकर उन्हें लूट लिया था. इसके बाद फरार हो गए थे. पुलिस इस गैंग का पता लगाने में जुटी थी. गुरुवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शाहजहांपुर-हरदोई रोड के पास खाली पड़े गोदाम की घेराबंदी की. इस पर लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके पांच शातिर लुटेरों को पकड़ लिया. पकड़े गए लुटेरे शाहजहांपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, बदायूं, हरदोई और सीतापुर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में पता चला कि यह शातिर गैंग सड़क के किनारे या हाईवे के आसपास खड़े लोगों को लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर ले जाता था, इसके बाद उनसे लूट करता था.
-
.@Ashokips68rr SP #shahjahanpurpol के निर्देशन में सेहरामऊ दक्षिणी एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये कुल 05 शातिर अभियुक्तो को लूटी गयी नगदी, जेवर, घटना में प्रयुक्त वैगनार कार एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा व जिन्दा/खोका कारतूस सहित किया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/4IDwhv6OvF
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@Ashokips68rr SP #shahjahanpurpol के निर्देशन में सेहरामऊ दक्षिणी एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये कुल 05 शातिर अभियुक्तो को लूटी गयी नगदी, जेवर, घटना में प्रयुक्त वैगनार कार एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा व जिन्दा/खोका कारतूस सहित किया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/4IDwhv6OvF
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) August 4, 2023.@Ashokips68rr SP #shahjahanpurpol के निर्देशन में सेहरामऊ दक्षिणी एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये कुल 05 शातिर अभियुक्तो को लूटी गयी नगदी, जेवर, घटना में प्रयुक्त वैगनार कार एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा व जिन्दा/खोका कारतूस सहित किया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/4IDwhv6OvF
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) August 4, 2023
लूट में इस्तेमाल कार और जेवर बरामद : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गिरोह के सदस्य तमंचे के बल पर लूट करते थे. गिरोह के सदस्यों ने शाहजहांपुर में दो और घटनाएं स्वीकार की हैं. पकड़े गए लुटेरों के नाम पंकज, अंकित, सीमांत, अंकित चौहान और सर्वेश कुमार बताए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने बैंक के पास से लूट में इस्तेमाल की गई दो कार, नकदी और सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए लुटेरों का आपराधिक इतिहास जुटाने में लगी है.
यह भी पढ़ें : यूपी एसटीएफ और तिलहर पुलिस ने पकड़ी 7 करोड़ की अफीम, तीन तस्कर गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट भी लगेगा : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी एवं एसओजी टीम शाहजहांपुर को शुक्रवार को हरदोई मार्ग पर स्थित वर्तमान में बंद पड़े पेट्रोल पम्प पर कुछ बदमाशों के कारों के साथ मौजूद होने की जानकारी मिली थी. घेराबंदी कर कुल पांच बदमाशों को पकड़ा गया. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके विरूद्व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कराकर अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में RSS कार्यालय में हमले से हिंदूवादी नेता गुस्से में, पुलिस को दी यह चेतावनी