शाहजहांपुर: जिले के मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए कोरोना संदिग्ध युवक की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. युवक का सैंपल शुक्रवार को ही कोरोना जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की मौत
कोरोना संदिग्ध होने पर युवक और उसके परिवार के पांच सदस्यों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. थाना जैतीपुर क्षेत्र का रहने वाला युवक किसी दूसरे राज्य से काम करके जिले में आया था, जिसके बाद युवक के साथ-साथ उसका परिवार भी तेज बुखार से पीड़ित था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. जहां शुक्रवार को युवक और उसके परिवार के सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था.
युवक में थे कोरोना के लक्षण
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की मानें तो युवक में कोरोना के लक्षण थे और रात लगभग 9 बजे युवक ने आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ दिया. कोरोना संदिग्ध की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेडिकल कॉलेज में डेरा डाले हुए हैं.