शाहजहांपुरः जिले में बीए की छात्रा ने गर्रा नदी में छलांग लगा दी. नदी में छलांग लगाते समय छात्रा को स्थानीय लोगों ने देख लिया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को स्थानीय लोगों की मदद नदी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. फिलहाल छात्रा की हालत ठीक है. पुलिस ने उसको उसके परिवार के साथ घर भेज दिया है.
दरअसल मामला चौक कोतवाली क्षेत्र के राजघाट चौकी के पास गर्रा नदी का है. जहां थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी बीए छात्रा की अपनी मां से मामूली कहासुनी हो गई. जिसके बाद नाराज छात्रा ने गर्रा नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाते समय वहां के स्थानीय लोगों ने छात्रा को देख लिया. साथ ही सामने बनी राजघाट चौकी पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद करें बमुश्किल डूबती हुई छात्रा को बचाया.
एसआई अजयवीर सिंह ने बताया कि छात्रा का कहना है कि मामूली बात को चलते घर पर मां से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद उसने इस तरह का कदम उठाया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को सकुशल बाहर निकाला है. छात्रा की हालत ठीक है. फिलहाल उसके परिवार को चौकी पर बुलाकर उन्हें समझाया बुझाया गया है. बाद में उसे उसके परिवार के साथ भेज दिया गया.