ETV Bharat / state

प्रदेश के 26 जिलों के लिए सीएम ने शुरू किया 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना'

सीएम योगी ने लखनऊ से प्रदेश के 26 जिलों के लिए 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ किया है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में इस योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया.

लखनऊ में लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ से 26 जिलों के लिए "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" का शुभारंभ किया. जिसका सीधा प्रसारण शाहजहांपुर में भी दिखाया गया. प्रसारण के दौरान तमाम महिलाएं अपनी बेटियों के साथ शामिल हुईं. राजधानी में सीएम ने योजना की लाभार्थियों को डमी चेक देकर लाभान्वित किया.

जिला प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का किया शुभारंभ.

वहीं बुलंदशहर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने जिले आयोजित एक कार्यक्रम में शुभारंभ करते हुए पात्र बालिकाओं को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए. प्रभारी मंत्री ने इस योजना को बालिकाओं के लिए लाभकारी बताया.

बात करें अगर सीतापुर की तो यहां इस महत्वाकांक्षी योजना का आगाज़ काफी निराशाजनक रहा है. एक और जहां प्रशासन सिर्फ औपचारिकता दिखाते हुए सिर्फ तेरह लाभार्थियों का ही चयन कर पाया तो वहीं कार्यकर्म में विधायकों ने भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. लिहाजा कार्यक्रम में सात बीजेपी विधायकों में से केवल तीन विधायक ही शामिल रहे.

सहारनपुर जिले में शुक्रवार को प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने इस योजना का शुभारंभ कर लाभार्थी बेटियों को सर्टिफिकेट देकर लाभान्वित किया है. प्रभारी मंत्री ने बताया कि योजना से कन्या भ्रूण हत्या पर भी अंकुश लगेगा. योजना के अनुसार बेटियों के जन्म से स्नातक की पढ़ाई तक पात्र बेटी को 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: आईजी का दो दिवसीय दौरा, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से की मीटिंग

शाहजहांपुर के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल
दरअसल सीएम योगी ने राजधानी से कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सीएम के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाहजहांपुर के गांधी भवन में आयोजित किया गया, जिसमें जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण सुनने के लिए जिले भर से तमाम महिलाएं अपनी बेटियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: युवक पर चढ़ा सोशल मीड़िया का जूनून, बना डाला व्हाट्सएपपुर और फेसबुकगंज

बुलंदशहर में प्रभारी मंत्री ने योजना के तहत पत्र वितरित किया
जिले के डीएवी कॉलेज प्रांगण में कार्यक्रम में आयोजित कायर कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की गई. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विधिवत जिले में भी कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया. वहीं जिले की पात्र बालिकाओं को प्रमाण पत्र और चेक देकर लाभान्वित किया.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने चेक वितरित किया.

अब तक जिले में 3 हजार से अधिक आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं, जबकि करीब 5 हजार से भी ज्यादा पात्र बालिकाओं का चयन किया जा चुका है. हालांकि अभी उनकी जांच होनी बाकी है.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: दीपावली पर स्कूलों में दीपोत्सव का होगा आयोजन, तैयारियां पूरी

यह योजना उत्तर प्रदेश की बालिकाओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी और इसके दूरगामी परिणाम काफी बेहतर होंगे. त्योहारों के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हैं और परिवहन विभाग तो हमेशा ही तैयारियां पूर्ण रखता है. प्रत्येक बिन्दु पर ध्यान रखा जा रहा है.
-अशोक कटारिया,परिवहन मंत्री

सीतापुर में सुमंगला योजना का शुभारंभ निराशाजनक रहा
जिले के नवीन गल्ला मंडी परिसर में कन्या सुमंगला योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में प्रशासन सिर्फ रस्मअदायगी तक ही सीमित रहा. सौभाग्य और पीएम आवास योजना में सर्वाधिक लाभार्थियों का चयन करने वाले इस जिले में कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सिर्फ 13 लाभार्थियों का ही चयन किया जा सका.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 13 लाभार्थियों का किया गया चयन.

विधायकों की खास रुचि नहीं रही
बीजेपी के विधायकों ने इस महत्वकांक्षी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के प्रति कोई खास रुचि नही दिखाई. जिले के सात में से सिर्फ तीन विधायक ही कार्यक्रम में शामिल हुए और चार विधायक कार्यक्रम से नदारत दिखे. स्थानीय सांसद ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होना मुनासिब नहीं समझा. बता दें कि सरकारी की इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम सीतापुर में बेहतर ढंगे से आगाज नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: किसान पाठशाला में सिखाये गए उन्नत खेती के गुर, किसानों ने बताया औपचारिकता

सहारनपुर के जनमंच पर कार्यक्रम आयोजित
जिले के जनमंच सभागार में भी प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने ईटीवी से बातचीत में इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार महिला कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना से प्रदेश की बेटियों की बेहतर परवरिश के लिए एक संकल्प लिया गया है.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर बात करते जिला प्रभारी मंत्री.

समय समय पर मिलेगी आर्थिक मदद
जिसके चलते जन्म से लेकर स्तानक तक पात्र बालिकाओं को समय समय पर आर्थिक मदद की जाएगी. बेटी के जन्म पर 2 हजार रुपये, एक साल में टीकाकरण होने पर 1 हजार, कक्षा प्रथम में दाखिले के समय 2 हजार, कक्षा 6 में आने पर 2 हजार, कक्षा 9 में प्रवेश लेते समय 3 हजार और इसके बाद स्नातक, ITI और अन्य 2 वर्षीय डिप्लोमा करने के लिए 5 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

तीन बेटियों के होने से नहीं मिल सकेगा योजना का लाभ
इस योजना के तहत इस तरह कुल 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा सकेगी, जिससे बेटियों की क्वालिटी एजुकेशन, स्वास्थ्य और अन्य चीजों का बेहतर ख्याल रखा जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए 3 लाख रूपये सलाना आय से कम वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.

साथ ही तीन बेटियों वाले परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. अगर महिला की डिलीवरी के समय जुड़वा बेटियां हो जाती हैं तो सरकार के तरफ से विशेष छूट प्रदान है.

इसे भी पढ़ें:- मिट्टी के समान को टैक्स फ्री करने पर कुम्हारों ने सरकार का किया स्वागत

सहारनपुर प्रभारी मंत्री ने कहा
गंगोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शासन प्रशासन पर गड़बड़ी के आरोप के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार के बाद बौखला गई है. पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान और मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की गई. प्रत्येक राउंड में हर पार्टी के प्रत्याशी को प्राप्त हुए मत गिनाए गए.

खास तौर पर ईवीएम और कंप्यूटर से रिजल्ट आ रहे हैं, उसमें कोई मैनुअली हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. जब कांग्रेस हार जाती है तो शासन प्रशासन को दोष देना पहले से उनकी आदत बनी हुई है. उन्हें जनता पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह ऐसे आरोप लगाते हैं जो पूरी तरह निराधार है.

इसे भी पढ़ें:- गंगोह विधानसभा सीट पर हार के बाद चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, दिया ज्ञापन


शाहजहांपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ से 26 जिलों के लिए "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" का शुभारंभ किया. जिसका सीधा प्रसारण शाहजहांपुर में भी दिखाया गया. प्रसारण के दौरान तमाम महिलाएं अपनी बेटियों के साथ शामिल हुईं. राजधानी में सीएम ने योजना की लाभार्थियों को डमी चेक देकर लाभान्वित किया.

जिला प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का किया शुभारंभ.

वहीं बुलंदशहर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने जिले आयोजित एक कार्यक्रम में शुभारंभ करते हुए पात्र बालिकाओं को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए. प्रभारी मंत्री ने इस योजना को बालिकाओं के लिए लाभकारी बताया.

बात करें अगर सीतापुर की तो यहां इस महत्वाकांक्षी योजना का आगाज़ काफी निराशाजनक रहा है. एक और जहां प्रशासन सिर्फ औपचारिकता दिखाते हुए सिर्फ तेरह लाभार्थियों का ही चयन कर पाया तो वहीं कार्यकर्म में विधायकों ने भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. लिहाजा कार्यक्रम में सात बीजेपी विधायकों में से केवल तीन विधायक ही शामिल रहे.

सहारनपुर जिले में शुक्रवार को प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने इस योजना का शुभारंभ कर लाभार्थी बेटियों को सर्टिफिकेट देकर लाभान्वित किया है. प्रभारी मंत्री ने बताया कि योजना से कन्या भ्रूण हत्या पर भी अंकुश लगेगा. योजना के अनुसार बेटियों के जन्म से स्नातक की पढ़ाई तक पात्र बेटी को 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: आईजी का दो दिवसीय दौरा, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से की मीटिंग

शाहजहांपुर के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल
दरअसल सीएम योगी ने राजधानी से कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सीएम के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाहजहांपुर के गांधी भवन में आयोजित किया गया, जिसमें जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण सुनने के लिए जिले भर से तमाम महिलाएं अपनी बेटियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: युवक पर चढ़ा सोशल मीड़िया का जूनून, बना डाला व्हाट्सएपपुर और फेसबुकगंज

बुलंदशहर में प्रभारी मंत्री ने योजना के तहत पत्र वितरित किया
जिले के डीएवी कॉलेज प्रांगण में कार्यक्रम में आयोजित कायर कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की गई. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विधिवत जिले में भी कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया. वहीं जिले की पात्र बालिकाओं को प्रमाण पत्र और चेक देकर लाभान्वित किया.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने चेक वितरित किया.

अब तक जिले में 3 हजार से अधिक आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं, जबकि करीब 5 हजार से भी ज्यादा पात्र बालिकाओं का चयन किया जा चुका है. हालांकि अभी उनकी जांच होनी बाकी है.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: दीपावली पर स्कूलों में दीपोत्सव का होगा आयोजन, तैयारियां पूरी

यह योजना उत्तर प्रदेश की बालिकाओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी और इसके दूरगामी परिणाम काफी बेहतर होंगे. त्योहारों के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हैं और परिवहन विभाग तो हमेशा ही तैयारियां पूर्ण रखता है. प्रत्येक बिन्दु पर ध्यान रखा जा रहा है.
-अशोक कटारिया,परिवहन मंत्री

सीतापुर में सुमंगला योजना का शुभारंभ निराशाजनक रहा
जिले के नवीन गल्ला मंडी परिसर में कन्या सुमंगला योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में प्रशासन सिर्फ रस्मअदायगी तक ही सीमित रहा. सौभाग्य और पीएम आवास योजना में सर्वाधिक लाभार्थियों का चयन करने वाले इस जिले में कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सिर्फ 13 लाभार्थियों का ही चयन किया जा सका.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 13 लाभार्थियों का किया गया चयन.

विधायकों की खास रुचि नहीं रही
बीजेपी के विधायकों ने इस महत्वकांक्षी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के प्रति कोई खास रुचि नही दिखाई. जिले के सात में से सिर्फ तीन विधायक ही कार्यक्रम में शामिल हुए और चार विधायक कार्यक्रम से नदारत दिखे. स्थानीय सांसद ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होना मुनासिब नहीं समझा. बता दें कि सरकारी की इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम सीतापुर में बेहतर ढंगे से आगाज नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: किसान पाठशाला में सिखाये गए उन्नत खेती के गुर, किसानों ने बताया औपचारिकता

सहारनपुर के जनमंच पर कार्यक्रम आयोजित
जिले के जनमंच सभागार में भी प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने ईटीवी से बातचीत में इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार महिला कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना से प्रदेश की बेटियों की बेहतर परवरिश के लिए एक संकल्प लिया गया है.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर बात करते जिला प्रभारी मंत्री.

समय समय पर मिलेगी आर्थिक मदद
जिसके चलते जन्म से लेकर स्तानक तक पात्र बालिकाओं को समय समय पर आर्थिक मदद की जाएगी. बेटी के जन्म पर 2 हजार रुपये, एक साल में टीकाकरण होने पर 1 हजार, कक्षा प्रथम में दाखिले के समय 2 हजार, कक्षा 6 में आने पर 2 हजार, कक्षा 9 में प्रवेश लेते समय 3 हजार और इसके बाद स्नातक, ITI और अन्य 2 वर्षीय डिप्लोमा करने के लिए 5 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

तीन बेटियों के होने से नहीं मिल सकेगा योजना का लाभ
इस योजना के तहत इस तरह कुल 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा सकेगी, जिससे बेटियों की क्वालिटी एजुकेशन, स्वास्थ्य और अन्य चीजों का बेहतर ख्याल रखा जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए 3 लाख रूपये सलाना आय से कम वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.

साथ ही तीन बेटियों वाले परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. अगर महिला की डिलीवरी के समय जुड़वा बेटियां हो जाती हैं तो सरकार के तरफ से विशेष छूट प्रदान है.

इसे भी पढ़ें:- मिट्टी के समान को टैक्स फ्री करने पर कुम्हारों ने सरकार का किया स्वागत

सहारनपुर प्रभारी मंत्री ने कहा
गंगोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शासन प्रशासन पर गड़बड़ी के आरोप के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार के बाद बौखला गई है. पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान और मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की गई. प्रत्येक राउंड में हर पार्टी के प्रत्याशी को प्राप्त हुए मत गिनाए गए.

खास तौर पर ईवीएम और कंप्यूटर से रिजल्ट आ रहे हैं, उसमें कोई मैनुअली हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. जब कांग्रेस हार जाती है तो शासन प्रशासन को दोष देना पहले से उनकी आदत बनी हुई है. उन्हें जनता पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह ऐसे आरोप लगाते हैं जो पूरी तरह निराधार है.

इसे भी पढ़ें:- गंगोह विधानसभा सीट पर हार के बाद चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, दिया ज्ञापन


Intro:नोट इस खबर की ऑफिशियल वाइट मौजों से भेज रहे हैं
स्लग- सुमंगला योजना लाइव
एंकर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया । जिसका सीधा प्रसारण शाहजहांपुर में भी दिखाया गया। इसमें तमाम माताएं अपनी कन्याओं के साथ कार्यक्रम मैं शामिल हुई । इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों को डमी चेक देकर उन्हें लाभान्वित किया। Body:दरअसल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यहां के गांधी भवन में आयोजित किया गया । जिसमें जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए । मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण सुनने के लिए जिले भर से माताएं अपनी कन्याओं का साथ कार्यक्रम में शामिल हुई। और योजना के बारे में सुना।
बाइट अरुण सागर सांसद शाहजहांपुर
बाइट इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी शाहजहांपुरConclusion:आपको बता दें कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार ने कई प्रभावी योजनाएं कन्याओं के लिए चलाई है । जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक लाभकारी और सबसे बेहतर योजना है । जिला प्रशासन का कहना है की इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.