शाहजहांपुरः पुलिस ने नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 लाख रुपये नकद और सोने के दो सिक्के बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. साथ ही ठगों के पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
शाहजहांपुर पुलिस को शिकायत मिली थी कि पुवायां थाना क्षेत्र के सिधौली इलाके में कुछ लोगों ने एहसान उल हक नाम के व्यक्ति से 22 लाख रुपये ठग लिए हैं. ठगों ने उन्हें बताया था कि उनके पास जमीन से निकले सोने के सिक्के है. उन सिक्कों को वे बेचना चाहते हैं. ठगों ने शुरुआत में उन्हें असली सोने के दो सिक्के दिखकर उनसे जांच करने के लिए कहा. एहसान ने सोने के सिक्कों की जांच कराई तो वे असली निकले. इसके बाद 22 लाख 50 हजार रुपये में सोने के सभी सिक्कों की डील हुई. एहसान के रुपये देने के बाद ठग उन्हें नकली सोने के सिक्के देकर भाग गए.
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकायत मिलने पर तुफैल खान, अलीशेर और जहीरूद्दीन नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ठगों के पास है 11 लाख रुपये नकद, सोने के 2 सिक्के और असलहा बरामद किया है.
ये बोले पुलिस अधीक्षक
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को ठगी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें थाना पुवायां और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 3 ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 11 लाख रुपये नकद और सोने के दो सिक्के बरामद हुए हैं. इस मामले में अभी 11 लाख रुपये नकद और 3 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी है. पुलिस शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.