शाहजहांपुरः चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. आम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के नवादा इंदेपुर गांव में स्थित सागर पब्लिक स्कूल के अंदर लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति को गांव के अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने की सूचना पर गांव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. स्कूल के प्रबंधक चित्तर लाल ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 2 बजे की है.
पढ़ेंः इंसानियत शर्मसार! सरकारी अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर शव लेकर घूमते रहे परिजन
उन्होंने बताया कि गांव का ही रहने बाला मनोज चप्पल पहन कर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के पास जा रहा था, जिस पर उसे जाने से मना किया. इसी बात से नाराज होकर मनोज ने स्कूल में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ दी. आरोप है कि जब उन्होंने मूर्ति तोड़े जाने का विरोध किया तो मनोज ने चप्पलों से उनकी पिटाई कर दी और गाली गलौज करते हुए भाग गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप