शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की शहादत खाली नहीं जाएगी. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हत्यारों से निपटने के लिए सरकार अपने सारे विकल्पों का इस्तेमाल करेगी और हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे.
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस पर बोला हमला
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को होने वाले कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि कांग्रेस के पास एक कन्फ्यूजन वाली पॉलिसी है. कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो उसके बयान कुछ और होते हैं और सत्ता से बाहर होने पर बयान कुछ और हैं. उन्होंने कहा कि कन्फ्यूजन का ही यह परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी को अपोजिशन की मान्यता के लिए भी लाले पड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी अपने इन्हीं कारनामों के चलते यूपी में महज 7 सीटों पर सिमट गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता को गुमराह करने के अलावा और कोई काम नहीं किया है.
यूपी में जल्द पटरी पर लौटेगी व्यवस्था
अखिलेश यादव द्वारा पुलिसकर्मियों की शहादत पर कार्टून जारी करने पर उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास कोई काम नहीं है और समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में जनता ने नकार दिया. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 224 सीटों के दम पर सरकार में आने वाली समाजवादी पार्टी यूपी में महज 43 सीटों में सिमट गई. उनका कहना है कि जनता ना कभी भूलती है और ना कभी माफ करती है. जनता ने योगी और मोदी को अप्रिशिएट किया है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया अब घूमने लगा है और जल्द ही पूरी व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी.