शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने दवा व्यापारी सहित चार लोगों द्वारा आत्महत्या करने वाले परिवार से मुलाकात की. साथ ही परिवार को हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन भी दिया. उनका कहना है कि सूदखोरों के खिलाफ सरकार खास अभियान चलाएगी और पूरे प्रदेश में प्रताड़ित करने वाले सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तीन दिन पहले 7 जून को एक व्यापारी ने सूदखोर से परेशान होकर अपने परिवार के चार लोगों के साथ-साथ हत्या कर ली थी. इसमें दवा व्यापारी, उसकी पत्नी, उसका 12 साल का बेटा और 6 साल की बेटी शामिल थी. इसी परिवार से मिलने मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे. उन्होंने माता-पिता से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने पीड़ित परिवार का मकान सूदखोर से वापस दिलाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश भी दिए हैं.
पढ़ें: दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मंत्री नंद गोपाल नंदी का कहना है कि पूरे प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जो लोग निर्धारित प्रतिशत से ज्यादा ब्याज वसूल कर लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं, ऐसे सूदखोरों को चिह्नित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री का यह भी कहना है कि सूदखोरों द्वारा अर्जित संपत्ति को नष्ट किया जाएगा. यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में की जाएगी.