शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बुधवार को निगोही विधानसभा में आयोजित रैली में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को विनाशकारी और पाखंड का घोषणा पत्र बताया है.
उनका कहना है कि राहुल के घोषणा पत्र से पाकिस्तान और कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा. चुनाव राष्ट्रवाद और आतंकवाद के बीच का है, जिसमें हर हालत में राष्ट्रवाद की जीत होगी. धर्मपाल सिंह का कहना है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र विनाशकारी है, जिसको जनता अच्छे तरीके से समझ चुकी है. इस बार जीत आतंकवाद की नहीं बल्कि राष्ट्रवाद की ही होगी.