शाहजहांपुरः बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाने वाले तिलहर के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चला. एसडीएम के नेतृत्व में दो जेसीबी मशीनों से अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को मलबे में तब्दील कर दिया गया. इस बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.
दरअसल, थाना निगोही के सामने पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की बिल्डिंग बनी हुई थी. जिसमें साईं अस्पताल चलता था. उसके ठीक बगल में दुकानें बनी थीं, जिन्हें किराये पर उठाया गया था. बीजेपी की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद रोशनलाल की तमाम संपत्तियों की शिकायत शासन से की जा रही थी. बीते दिनों राजस्व टीम ने उनकी इस बिल्डिंग की पैमाइश की थी. जिसमें कुछ जमीन पर अवैध रूप से बिल्डिंग बनाई गई थी.
गुरुवार को तिलहर एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान दो जेसीबी मशीनें भी मंगाई गईं. दरअसल पांचों दुकानें किराये पर थी तो दुकानदारों से आनन-फानन में दुकान खाली करने को कहा गया. दुकानदारों ने दुकान खाली कर दी. जिसके बाद इन दुकानों पर जेसीबी मशीने चलाई गई.
बताया जा रहा है कि शिकायत मिली थी कि थाने के सामने ग्राम समाज और थाने की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बिल्डिंग बनाई गई है. शिकायत की जांच में 25 स्क्वायर मीटर का एरिया ग्राम समाज और थाने की निकली. जिस पर दुकान बनी थी. फिलहाल इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि साईं अस्पताल के पास अवैध निर्माण था, जो प्रशासन ने अनियमित पाते हुए इस पर कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची MP पुलिस बैरंग लौटी, कोर्ट ने जारी किया था NBW
आपको बता दें कि रोशन लाल वर्मा बीजेपी से विधायक थे और विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वे बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. रोशन लाल वर्मा और स्वामी प्रसाद मौर्य इस्तीफा लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने उन्हें हरा दिया था. अब उनकी बिल्डिंग और प्लाट पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक के समर्थक या वो खुद आसपास नजर नहीं आये. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.