शाहजहांपुर: राहुल गांधी ने राफेल को लेकर सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राफेल मामले में सरकार को क्लीन चिट दे दी है. सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी राफेल का सच सामने आने के बाद अब पूरे देश से माफी मांगे.
माफी मांगे राहुल गांधी- बीजेपी कार्यकर्ता
- राफेल मामले पर केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
- में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
- बीजेपी की मांग है कि राहुल गांधी राफेल मामले पर देश से माफी मांगे.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसीः बीजेपी समर्थको ने किया राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन