शाहजहांपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाहजहांपुर पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12:15 बजे भाजपा कार्यालय में संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 1.15 बजे गांधी भवन सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. उसके बाद 2:45 बजे मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के लिए सदर बाजार में इलाके में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ पहुंचेंगे. यहां सीएम कंकर खेड़ा इलाके में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे. इसके अलावा सूबे के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी साझा प्रेसवार्ता करने वाले हैं. मेरठ समेत पश्चिमी यूपी की 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को चुनाव होना है. भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है. तमाम पार्टी के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार पश्चिम यूपी में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार को पहुंच रहे हैं. भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील के साथ मुख्यमंत्री भी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. बता दें कि शासन से जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक आज दोपहर करीब 12:25 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. उसके बाद यहां से वो जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड सुविधाओं की पड़ताल करेंगे साथ ही यहां मीडियाकर्मियों से भी मुखातिब होंगे. मीडिया ब्रीफिंग के बाद सीएम कंकर खेड़ा के मंगलपुरी और रामनगर में भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री आज कंकर खेड़ा
इसे भी पढ़ें - बोले जयंत चौधरी, चुनाव सिर पर देख अब जाट-जाट चिल्ला रही राष्ट्रवादी पार्टी
एक नजर
- - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल आगरा में प्रवास पर रहेंगे
- - उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा कल अलीगढ़ के प्रवास पर रहेंगे
- - सीएम योगी कल मेरठ हापुड़ के कार्यक्रम में रहेंगे
- - प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव इटावा रहेंगे
- - प्रियंका गांधी दिल्ली में रहेंगी
- - महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान लखनऊ में रहेंगे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप