शाहजहांपुर: फतेहगंज के हुलासनगर क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात है. बुधवार को भी जिले के थाना कटरा क्षेत्र में हुलासनगर क्रॉसिंग पर जाम लगा था. इसी मार्ग से कटरा के बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी हुलासनगर क्रॉसिंग के जाम में फंस गई. इसके बाद विधायक का गनर अपना आपा खो बैठा और एक गाड़ी चालक की जमकर पिटाई कर दी.
इस दौरान किसी ने गनर द्वारा गाड़ी चालक को पीटने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसपी एस आनंद ने तत्काल प्रभाव से गनर को सस्पेंड कर दिया है.
- बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह के गनर ने दबंगई दिखाई.
- जाम खुलवाने के लिए गनर ने गाड़ी चालक को पीटा.
- विधायक के गनर का नाम राहुल कुमार है.
- मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से गनर को निलंबित कर दिया.
"बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह के गनर राहुल कुमार ने एक कार चालक की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में तत्काल प्रभाव से राहुल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है."
- एस आनंद, एसपी