शाहजहांपुर: बरेली रोडवेज की एक बस यात्रियों को लेकर शुक्रवार को कानपुर जा रही थी. इसी दौरान मदनापुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते रोडवेज बस जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर चंदोखा गांव की है. यहां यात्रियों से भरी बरेली रोडवेज की एक बस कानपुर के लिए जा रही थी. बस में अचानक धुआं उठता देख चालक ने बस रोक ली. देखते ही देखते बस में आग लग गई. बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया. सूचना पर देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक बस जलकर खाक हो गई थी. बस में सवार महिला यात्री रोली ने बताया कि बस में आग चालक और परिचालक की गलती की वजह से लगी है.
बस के परिचालक देश दीपक ने बताया कि मदनापुर स्टेट हाईवे पर 3 बजे दोपहर अचानक बरेली रोडवेज बस में आग लग गई. बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह उतारा गया. साथ ही फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर से पहुंची. इस वजह से बस पूरी तरह से जल गई.
यह भी पढे़ें- स्कूल वाहनों में नहीं हुए ये इंतजाम तो भुगताने होंगे गंभीर अंजाम, जानिए वजह
यह भी पढ़ें- चलती बाइक पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, 4 सेकेंड में मौत, देखें वीडियो