ETV Bharat / state

TB Disease Awareness: अब टीबी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे धर्मगुरु, ये है प्लानिंग

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:22 PM IST

अब टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे सभी धर्मों के धर्मगुरु. स्वास्थ्य विभाग आजादी अमृत महोत्सव के तहत सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की टीबी रोग को लेकर होगी बैठक. शाहजहांपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम ने कहा- टीबी हारेगा और देश जीतेगा.

TB Disease Awareness
TB Disease Awareness

शाहजहांपुरः जिले में टीबी को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से मदद लेगा. स्वास्थ्य विभाग धर्म गुरुओं संग टीबी बीमारी से संबंधित जागरूकता बैठक का आयोजन करने जा रहा है. जिसके बाद सभी धर्मों के धर्मगुरु लोगों को टीबी रोग से निदान के लिए जागरूक करेंगे. इससे लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा.

स्वास्थ्य विभाग आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की टीबी रोग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. जिसमें धर्म गुरुओं को टीबी के लक्षण और टीबी से कैसे बचाव किया जाए, इससे संबंधित जानकारी दिया जाएगा. धर्मगुरु अपने-अपने धर्मों के लोगों को टीबी रोग से संबंधित जागरूकता फैलाएंगे. इसके साथ ही खांसी या टीबी से संबंधित जिन्हें भी लक्षण लग रहे हैं उनकी जांच करवाया जाएगा, ताकि लोगों का भयंकर बीमारी से समुचित इलाज किया जा सके.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम

यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर के लिए अलीगढ़ में तैयार हुआ 400 किलो का ताला, ये है खासियत


मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर एसपी गौतम ने कहा कि क्षय रोग विभाग, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 सप्ताह का अभियान चलाने जा रहा है, जो 9 जनवरी से शुरू होगा. इसे लेकर धर्म गुरुओं की बैठक कराई जाएगी. इसमें उन्हें टीबी जैसी भयंकर बीमारी के बारे में बताया जाएगा और उनसे टीबी को हराने के लिए मदद ली जाएगी.

स्वास्थ विभाग का मानना है कि सभी धर्म के लोग अपने धर्म के धर्म गुरुओं की बात जरूर मानते हैं. ऐसे में टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति भी धर्मगुरु की बात मानेंगे और अपनी जांच कराएंगे. इसके बाद उनका समुचित इलाज किया जाएगा. इससे वह जल्द ठीक हो जाएंगे. इससे टीबी हारेगा देश जीतेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुरः जिले में टीबी को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से मदद लेगा. स्वास्थ्य विभाग धर्म गुरुओं संग टीबी बीमारी से संबंधित जागरूकता बैठक का आयोजन करने जा रहा है. जिसके बाद सभी धर्मों के धर्मगुरु लोगों को टीबी रोग से निदान के लिए जागरूक करेंगे. इससे लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा.

स्वास्थ्य विभाग आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की टीबी रोग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. जिसमें धर्म गुरुओं को टीबी के लक्षण और टीबी से कैसे बचाव किया जाए, इससे संबंधित जानकारी दिया जाएगा. धर्मगुरु अपने-अपने धर्मों के लोगों को टीबी रोग से संबंधित जागरूकता फैलाएंगे. इसके साथ ही खांसी या टीबी से संबंधित जिन्हें भी लक्षण लग रहे हैं उनकी जांच करवाया जाएगा, ताकि लोगों का भयंकर बीमारी से समुचित इलाज किया जा सके.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम

यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर के लिए अलीगढ़ में तैयार हुआ 400 किलो का ताला, ये है खासियत


मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर एसपी गौतम ने कहा कि क्षय रोग विभाग, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 सप्ताह का अभियान चलाने जा रहा है, जो 9 जनवरी से शुरू होगा. इसे लेकर धर्म गुरुओं की बैठक कराई जाएगी. इसमें उन्हें टीबी जैसी भयंकर बीमारी के बारे में बताया जाएगा और उनसे टीबी को हराने के लिए मदद ली जाएगी.

स्वास्थ विभाग का मानना है कि सभी धर्म के लोग अपने धर्म के धर्म गुरुओं की बात जरूर मानते हैं. ऐसे में टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति भी धर्मगुरु की बात मानेंगे और अपनी जांच कराएंगे. इसके बाद उनका समुचित इलाज किया जाएगा. इससे वह जल्द ठीक हो जाएंगे. इससे टीबी हारेगा देश जीतेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.