शाहजहांपुर: सैंकड़ों की तादाद में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीएचसी का घेराव करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब भी सरकार की तरफ से कोई सर्वे किया जाता है तो सबसे पहले उस कार्य में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाता है. उस कार्य का अलग से पैसा देने की बात की जाती है, लेकिन बाद बाद में जिला भुगतान करना भूल जाती है.
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चार साल बीत चुके है. सर्वे से लेकर टीकाकरण तक का सभी कार्य आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया है, लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है. कार्यकर्ताओं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो सभी कार्यकर्ता हड़ताल पर चले जाएंगे.