शाहजहांपुर: जनपद के थाना निगोही के भटीयूरा पृथ्वीपुर गांव में पति और पत्नी को गोली मारने का मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक ने शराब पी थी और गाली दे रहा था. गांव के नन्हेलाल ने जब इसका विरोध किया तो तेज बहादुर अपने घर से तमंचा निकाल लाया और उसने गोली चला दी. गोली नन्हेलाल और उनकी पत्नी को लग गई. आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी तेज बहादुर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शराब के नशे में मारी गोली
- घटना थाना निगोही के भटीयूरा पृथ्वीपुर गांव की है.
- तेज बहादुर नाम का युवक शराब के नशे में नन्हेलाल के घर के सामने गाली दे रहा था.
- जब नन्हेलाल ने इसका विरोध किया तो तेज बहादुर अपने घर से तमंचा निकाल लाया और उसने गोली चला दी.
- गोली तेज बहादुर के पेट में और उसकी पत्नी के हाथ में लग गई.
- गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
- पति-पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
- दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- पुलिस ने आरोपी तेज बहादुर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.