शाहजहांपुर: गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यात्रा के लिए यहां जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. गंगा यात्रा बुधवार शाम को 4 बजे बदायूं से शाहजहांपुर सीमा में प्रवेश करेगी.
गंगा यात्रा के लिए प्रशासन ने की तैयारियां पूरी
दरअसल बुधवार शाम बदायूं बॉर्डर से गंगा यात्रा जिले की सीमा में प्रवेश करेगी, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां गंगा यात्रा शाहजहांपुर में 35 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसके बाद फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो जाएगी. नमामि गंगे के तहत 12 गांवों को चिह्नित किया गया है. जहां विकास, शिक्षा, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को लगातार काम करने के लिए कहा है.
लाभार्थियों को दी आवास की चाबी
जिला प्रशासन ने नमामि गंगे के तहत चयनित गांव में लाभार्थियों को कंबल और आवास की चाबी दी है. यहां के ढाई घाट चौराहे पर गंगा यात्रा का बड़ा स्वागत होगा. फिलहाल गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को मुकम्मल बता रहा है.
इसे भी पढे़ं-शाहजहांपुर में दो शिकारी गिरफ्तार, 11 विदेशी पक्षियों के शव बरामद
गंगा यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कल शाम को गंगा यात्रा शाहजहांपुर से होकर गुजरेगी, जिसमें 12 गांव आ रहे हैं. उसमें प्रशासन की तरफ से सारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जिले में गंगा यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं.
-इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी