ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में ट्रक और टैंकर का एक्सीडेंट, सड़क पर फैले शीरे को लूटने की होड़

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 11:26 AM IST

शाहजहांपुर में ट्रक और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई. जिससे ट्रक मार्केट की दुकानों को क्षतिग्रस्त कर गया. वहीं टैंकर में लदा सारा शीरा सड़क पर फैल गया.

shahjahanpur accident video
shahjahanpur accident video
शाहजहांपुर में एक्सीडेंट के बाद शीरा ले जाते स्थानीय लोग

शाहजहांपुरः जिले के थाना बंडा क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. क्षेत्र के मेन चौराहे पर ट्रक और टैंकर की टक्कर हो गई. इससे ट्रक मार्केट की दुकानों में घुस गया. वहीं, टैंकर में लदा सारा शीरा सड़क पर फैल गया. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों के ड्राइवर भी सुरक्षित है. वहीं, टक्कर के बाद टैंकर में लदा सारा शीरा सड़क पर फैल गया. लोग सड़क पर फैले शिरे को भर-भरकर अपने घर ले जाने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस भी मूक दर्शक होकर इन्हें देखती रही, जबकि इस वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा था.

गौरतलब है कि शीरे का अधिकतर प्रयोग कच्ची शराब को तैयार करने में किया जाता है. शुक्रवार सुबह को ट्रक से हुई टक्कर से टैंकर में लदा हजारों लीटर शीरा सड़क पर फैल गया. इसे स्थानीय लोगों में घर लेकर जाने जाने की होड़ मच गई. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शीरे को बाल्टी और ड्रम में भरकर ले जाते नजर आये. इसका वीडिया भी सामने आया है.

हादसे के बाद ट्रक अनियत्रित हो गई, जिससे मार्केट की 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, टैंकर में लदा शिरा सड़क पर गिर जाने से लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही रही है. बता दें कि ऐसी कोई पहली घटना नहीं है, जब सामन लदे वाहनों के एक्सीडेंट के बाद लोग सामान भर-भर के ले जाते है. शराब और राशन से लदे वाहनों के एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे लूटने की खबर आम बात है.

ये भी पढ़ेंः ऑपेरशन कावेरी: स्वेदश वापसी पर छलका दर्द, बोले- कुछ दिन और फंसे रहते तो भूखे मर जाते

शाहजहांपुर में एक्सीडेंट के बाद शीरा ले जाते स्थानीय लोग

शाहजहांपुरः जिले के थाना बंडा क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. क्षेत्र के मेन चौराहे पर ट्रक और टैंकर की टक्कर हो गई. इससे ट्रक मार्केट की दुकानों में घुस गया. वहीं, टैंकर में लदा सारा शीरा सड़क पर फैल गया. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों के ड्राइवर भी सुरक्षित है. वहीं, टक्कर के बाद टैंकर में लदा सारा शीरा सड़क पर फैल गया. लोग सड़क पर फैले शिरे को भर-भरकर अपने घर ले जाने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस भी मूक दर्शक होकर इन्हें देखती रही, जबकि इस वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा था.

गौरतलब है कि शीरे का अधिकतर प्रयोग कच्ची शराब को तैयार करने में किया जाता है. शुक्रवार सुबह को ट्रक से हुई टक्कर से टैंकर में लदा हजारों लीटर शीरा सड़क पर फैल गया. इसे स्थानीय लोगों में घर लेकर जाने जाने की होड़ मच गई. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शीरे को बाल्टी और ड्रम में भरकर ले जाते नजर आये. इसका वीडिया भी सामने आया है.

हादसे के बाद ट्रक अनियत्रित हो गई, जिससे मार्केट की 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, टैंकर में लदा शिरा सड़क पर गिर जाने से लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही रही है. बता दें कि ऐसी कोई पहली घटना नहीं है, जब सामन लदे वाहनों के एक्सीडेंट के बाद लोग सामान भर-भर के ले जाते है. शराब और राशन से लदे वाहनों के एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे लूटने की खबर आम बात है.

ये भी पढ़ेंः ऑपेरशन कावेरी: स्वेदश वापसी पर छलका दर्द, बोले- कुछ दिन और फंसे रहते तो भूखे मर जाते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.