शाहजहांपुर: जिले में भीख मांगते बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए एक खास अभियान चलाया गया है. बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन ने सोमवार को पुलिस की टीम के साथ रोडवेज बस स्टैंड से 7 बच्चों को रेस्क्यू किया, जो बस स्टैंड पर भीख मांग रहे थे. फिलहाल बच्चों का मेडिकल कराकर उनके परिवार को सौंपा जाएगा. साथ ही उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए टीम काम करेगी.
15 दिवसीय अभियान
दरअसल, शासन के आदेश पर इन दिनों 15 दिवसीय एक खास अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक जगहों पर छोटे-छोटे बच्चों के भीख मांगने पर उन्हें रेस्क्यू करके मुख्यधारा में लाने का कार्यक्रम चल रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन टीम के साथ सदर बाजार पुलिस ने सबसे पहले रोडवेज से 7 बच्चों को रेस्क्यू किया. बच्चे रोडवेज की बसों और रोडवेज परिसर में भीख मांग रहे थे. सभी को मेडिकल के लिए भेजा गया है. इसके बाद उनके परिवार वालों से बात करके बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा. साथ ही उनके परिवारों को सख्त हिदायत दी जाएगी. बताया जाएगा कि बच्चों से भीख मंगवाना कानूनन अपराध है. जिसके लिए बच्चों के माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल टीम का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार 15 दिनों तक जारी रहेगा.
परिवार से होगी बात
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि इन बच्चों का नाम-पता पूछकर इनके परिवार के लोगों से बात की जाएगी. इन सभी बच्चों का मेडिकल कराकर इन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इनके परिवारवालों को समझाया भी जाएगा कि छोटे बच्चों से भिक्षावृति कराना कानूनन अपराध है.