शाहजहांपुर: देर रात प्राइवेट डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में लगभग 30 यात्री घायल हो गए. अवैध रूप से चल रही बस गोंडा से पंजाब के लुधियाना जा रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से 4 यात्रियों की हालत गंभीर है.
शाजहजहांपुर में रोजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गुर्री चौकी के पास रविवार रात करीब 10 बजे गोंडा से लुधियाना जा रही डबल डेकर बस मिट्टी के ढेर से टकरा गई. इसके बाद बस सड़क के किनारे पलट गई. बस पलटने से चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. हादसे में लगभग 30 यात्री घायल हुए.
सभी को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इसमें चार यात्रियों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल यादव कि घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था. इस वजह से बस मिट्टी के ढेर से टकरायी और पलटी गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप