शाहजहांपुरः जिले के एक युवक का शव 14 महीने बाद सऊदी अरब के जेद्दा से उसके पैतृक आवास लाया गया. काम करने सऊदी गए युवक की 30 मार्च 2022 को मौत हो गई थी. इसके बाद कानूनी अड़चनों के चलते युवक का शव भारत नहीं आ पा रहा था. सोमवार को सऊदी से युवक का शव घर लाया गया, तो वहां कोहराम मच गया. इसके बाद देर शाम शव को सुपुर्द-ए-खाक (दफनाया) किया गया. सऊदी अरब से युवक का शव भारत लाने में मदद करने वाले परिजनों ने लोगों का शुक्रिया कहा. वहीं युवक की मां उसका फोटो लेकर 14 महीने से इंतजार कर रही थी.
दरअसल, चौक कोतवाली क्षेत्र के मेहमान शाह इलाके के रहने वाले मोहम्मद आलम (34) सऊदी अरब के जेद्दा में काम करने के लिए गया था. वहां काम करने के दौरान 30 मार्च 2022 को उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. 24 अगस्त 2022 को दूतावास के जरिए परिवार को उनकी मौत की सूचना मिली थी. मो.आलम की पत्नी ने शव को सऊदी अरब में अपने परीचित के जरिए अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी थी. लेकिन, शाह आलम के भाई और उनकी मां उसका अंतिम संस्कार भारत में करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सऊदी अरब दूतावास में अपील की थी.
परिजनों ने बताया कि एलआईयू, पुलिस अधीक्षक और दूतावास के बीच लंबी कागजी कार्रवाई के बाद मो.आलम का शव सऊदी अरब से भारत लाया जा सका. सऊदी सरकार ने हवाई जहाज के जरिए शव लखनऊ भेजा. इसके बाद एंबुलेंस से शव उनके घर पहुंचाया गया. केरल के रहने वाले एक व्यक्ति ने सऊदी अरब में उनकी मदद की. बता दें कि सोमवार को शव जब शाहजहांपुर में उसके पैतृक आवास लाया गया, तो गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. मो. आलम की मां पिछले 14 महीने से अपने बेटे के आखिरी दीदार का इंतजार कर रही थी. बेटे का जनाजे को देखकर मां फूट-फूट कर रोने लगी.
ये भी पढ़ेंः Road Accident in Jammu: जम्मू में बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत, कई घायल