ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 120 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप

यूपी के जनपद शाहजहांपुर में सोमवार को 120 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 816 हो गई है, जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

अस्पताल के बाहर खड़ी पुलिस की टीम.
अस्पताल के बाहर खड़ी पुलिस की टीम.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को यहां एक साथ कोविड-19 के 120 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 816 हो गई है. इनमें 324 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 480 मरीजों को अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं जिले में संक्रमण के चलते 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

सोमवार को शाहजहांपुर में कोरोना के 250 सैंपल में 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डिप्टी सीएमओ और कृभको फर्टिलाइजर के जनरल मैनेजर समेत कर्मचारी तथा सरकारी कार्यालयों के बड़ी तादाद में कर्मचारी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 24 कृभको फर्टिलाइजर, 4 गांधी भवन के कर्मचारी, 2 पुलिसकर्मी, 3 रोजा मंडी से, 1 नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारी शामिल हैं.

इसके अलावा दलेलगंज में 3 लोग, शास्त्री नगर में 3 लोग, कटिया टोला में 2 लोग, मिशन स्कूल फील्ड में 5 लोग, तारीन टिकली में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि तिलहर विधानसभा क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक समेत 6 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम ने बताया कि जिले में 120 कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 816 हो गई है. जिसमें 480 एक्टिव मरीज हैं. 324 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. अब संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जाएगा.

शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को यहां एक साथ कोविड-19 के 120 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 816 हो गई है. इनमें 324 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 480 मरीजों को अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं जिले में संक्रमण के चलते 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

सोमवार को शाहजहांपुर में कोरोना के 250 सैंपल में 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डिप्टी सीएमओ और कृभको फर्टिलाइजर के जनरल मैनेजर समेत कर्मचारी तथा सरकारी कार्यालयों के बड़ी तादाद में कर्मचारी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 24 कृभको फर्टिलाइजर, 4 गांधी भवन के कर्मचारी, 2 पुलिसकर्मी, 3 रोजा मंडी से, 1 नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारी शामिल हैं.

इसके अलावा दलेलगंज में 3 लोग, शास्त्री नगर में 3 लोग, कटिया टोला में 2 लोग, मिशन स्कूल फील्ड में 5 लोग, तारीन टिकली में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि तिलहर विधानसभा क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक समेत 6 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम ने बताया कि जिले में 120 कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 816 हो गई है. जिसमें 480 एक्टिव मरीज हैं. 324 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. अब संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.