संत कबीरनगर : जिले में एक युवक ने पुलिस पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और उच्च न्यायालय द्वारा स्टे आदेश के बावजूद गिरफ्तार कर बेरहमी से पिटाई व टार्चर करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक ने एसपी को पत्र देकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की मदद से गांव के कुछ लोग उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर
एसपी को पत्र देकर की शिकायत
जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के सफियाबाद गांव निवासी सैयद मुहम्मद ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने पाटीदार और पुलिस पर पिटाई करने की शिकायत की है. पीड़ित का कहना है कि उसके गांव के पटीदार जो दुधारा थाने में हिस्ट्रीशीटर हैं, उन्हीं लोगों द्वारा पीड़ित के भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया. एक मार्च को न्यायालय का स्टे होने के बाद भी पुलिस उसके भाई को घसीटकर ले गई और लाठी डंडों से पिटाई की. पीड़ित के शरीर पर अभी भी चोट के निशान देखे जा सकते हैं. आरोप लगाया कि दुधारा थाने को सफियाबाद गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर ही चला रहे हैं. वहीं, पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर जब एसपी डॉक्टर कौस्तुभ से सवाल किया गया तो वह कैमरे पर कुछ नहीं बोले. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.