भदोही: जिले के एक किसान के खेत में आग तांडव देखने को मिला है, खेत में इकठ्ठा कर थ्रेसिंग के लिए रखा गया 200 बोझ गेहूं में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने किसान की महीनों की मेहनत फेर दिया. स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी थी, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने के पहले ही गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
मर्यादपट्टी इलाके में लगी आगमामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के मर्यादपट्टी इलाके का है. यहां नूर मोहम्मद नाम के किसान ने खेत से गेहूं की कटाई के बाद एक जगह गेहूं के 200 से ज्यादा बोझ थ्रेशिंग के लिए एकत्र किये गए थे, लेकिन अचानक गेहूं के बोझों में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग आग पर काबू नहीं पा सके. आग से किसान का बड़ा नुकसान हुआ है.
सरकार के भरोसे किसानकिसान नूर मोहम्मद का कहना है कि एक तो लॉकडाउन में हमने किसी तरह परिवार के साथ मिलकर गेहूं काटा था और वह पूरी तरह जल गया. पूरे साल के लिए हमारे पास अब खाने को कुछ नहीं है. अब सरकार और भगवान के ही भरोसे हैं.
नुकसान भरपाई का दिलासा
तहसीलदार ने वहां पहुंचकर मुआयना किया और किसान को दिलासा दिया कि जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी.