भदोही: जिले में 5 दिन पहले सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी. इसी मामले में आरोपी बोलेरो चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने एन एच-2 पर सड़क जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने एक निजी बस में तोड़फोड़ करने के साथ कई वाहनों पर पथराव भी किया. करीब तीन घंटे जाम के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हाईवे पर यातायात चालू कराया. इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है.
तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने सूरज नाम के युवक और दो किशोरों को टक्कर मार दी थी. इसमें मौके पर ही सूरज की मौत हो गई थी और इलाज के दौरान रात में एक और किशोर ने भी दम तोड़ दिया था. सोमवार को मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण ने औराई कोतवाली के सामने एन एच-2 को जाम कर दिया. इससे वाराणसी प्रयागराज हाईवे रूट के साथ मिर्जापुर भदोही रूट भी बाधित हो गया.
इसे भी पढ़ें:- असम : दो बसों की भिड़ंत में 10 की मौत, कई घायल