भदोही: जनपद के औराई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भदोही मार्ग पर खड़ी ट्रक से बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर टकरा गए, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार भदोही के मिर्जापुर बेलघरिया कटरा निवासी अंकित अपने दोस्त पीयूष और निखिल के साथ भोगांव स्थित अपने बुआ के घर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही तीनों युवक औराई मिर्जापुर मार्ग पर पहुंचे तभी बाइक अनियंत्रित होकर चीनी मिल गेट के सामने खड़ी ट्रक में भिड़ गई, जिससे मौके पर अंकित और निखिल गुप्ता की मौत हो गई और पीयूष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- बंदियों की गोसेवा ने इस गोशाला को बना दिया 'कमाऊ', हर साल होती इतनी कमाई
दूसरी ओर युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक आए दिन रोड पर गिट्टी बालू लाकर खड़ी कर देते हैं. इसके चलते कई सड़के हादसे होते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी ट्रक चालक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप