भदोही: जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
दरअसल, सुरियावां थाना क्षेत्र के भावापुर गांव के पास एक बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे सूबेदार और विजय कुमार नाम के दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह दोनों युवक जनपद के सरई मिश्ररानी गांव के रहने वाले थे और दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी थे. इनमें से एक युवक की बहन के घर एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम में शामिल होने दोनों जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ.