भदोही: जिले के चौरी थानाक्षेत्र के भाईपुर ग्रामसभा के एक गांव की दो सगी बहनों द्वारा पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है. यहां रेनू (28) और गुडिया(30) अपनी जमीन पर कब्जा न मिलने के विरोध में जिला मुख्यालय के पास मौजूद पानी टंकी (वॉटर टैंक) पर चढ़ गईं. मामले की जानकारी होने के बाद में मौके पर एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बहने नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं थी. एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों को नीचे उतारा.
SDM ने दिलाया न्याय का भरोसा
दोनों बहनों ने एसडीएम ज्ञान प्रकाश को बताया कि कई दिनों से वह अपनी जमीन पर कब्जा के लिए मुख्यालय की दौड़ लगा रही हैं, इसके बावजूद भी अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया है. इस पर एसडीएम ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए दोनों बहनों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने का भरोसा दिलाया.
पानी टंकी पर चढ़ीं दोनों बहनों के मुताबिक, हाई कोर्ट ने उनकी जमीनों पर कब्जा दिलाने का आदेश दे दिया है. इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते बीते एक साल से अपनी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाई हैं.