भदोही : होली पर्व और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, पशु तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ इन तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है. शुक्रवार की रात औराई-राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के लाला नगर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 मवेशियों से भरे ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों तस्करों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
तस्करी के लिए अपनाते हैं कई हथकंडे
दरअसल, गत दो माह में अब तक थाना औराई गोपीगंज में दर्जन भर से अधिक ट्रकों से लगभग 100 मवेशियों को ग्रामीणों और गौशालाओं के सुपुर्द किया है. हालांकि इसके बावजूद भी पशु तस्करी जारी है. तस्कर कभी बंद कंटेनर युक्त, लग्जरी वाहन, ट्रकों को कपड़े तिरपाल से ढककर तस्करी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- विकास की नई पहचान बना गोरखपुर चिड़ियाघर: सीएम योगी
तीन तस्करों को भेजी जेल
तस्करी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे एक ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जिसमें 16 मवेशी थे. मवेशियों को सुपुर्दगी में देकर ट्रक को सीज कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक में सवार मो. फैसल निवासी गोवर्धनपुरा मांधाता, प्रतापगढ़, हैदर अली, निवासी अहरौरा-मिर्जापुर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.