भदोहीः जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम व गोपीगंज थाना क्षेत्र में दोपहर के समय नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनी लाल यादव (65), कड़ेदिन पांडे (55) व डीसीएम चालक पप्पू चौधरी (35) की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की सूचना से घर परिवार में कोहराम मच गया .
बता दें कि सारीपुर उमरपुर ज्ञानपुर निवासी कड़ेदीन पांडेय (55), मकनपुर मोड़ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनी लाल यादव (65) एक ही बाइक से प्रयागराज किसी मुकदमे के सिलसिले में वकील से मिलकर वापस घर लौट रहे थे. ऊंज थाना क्षेत्र में अंडर पास पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायला अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ेंः ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
वहीं, दूसरी तरफ गोपीगंज थाना क्षेत्र के किशुन देवपुर में नेशनल हाईवे पर डीसीएम और ट्रेलर की आमने-सामने हुई टक्कर हो गई. हादसे में दरभंगा बिहार निवासी डीसीएम चालक पप्पू चौधरी (35) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के कारण हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने परिजनों को घटना की सूचना दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप