संत रविदास नगर : दो महीने पहले योगी आदित्यनाथ ने भदोही शहर वासियों और कारपेट एक्सपोर्टरों को भरोसा दिलाया था कि बनारस से भदोही को जाने वाली सड़क जल्द बनाई जाएगी. सरकार ने अब 27 करोड़ का पैकेज भदोही की सड़कों को बनाने के लिए दिया है.
दरअसल, 4 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इंदिरा मिल रेलवे ओवरब्रिज का सर्विस लेन नहीं बन पाया था. इसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बता दें कि बरसात के दिनों में यहां इतना पानी लग जाता था कि छोटी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता था. सपा सरकार में ओवरब्रिज बना था लेकिन सर्विस लेन नहीं बनी जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
यह भी पढ़ें : शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
लोक निर्माण विभाग कराए चौड़ीकरण
देर से ही सही लेकिन प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. यहां सर्विस लेन इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बनारस को सीधे कालीन नगरी भदोही से जोड़ता है. यहां इंटरनेशनल बायर इसी रास्ते से होकर भदोही पहुंचते हैं. कई बार राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए धरना प्रदर्शन किया. अंततः सरकार ने इसके लिए कदम उठाया. लोक निर्माण विभाग इसके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण करवाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा: नकल माफियाओं पर रहेगी पैनी नजर, प्लान तैयार
कई अन्य रोडों पर भी होगा काम
इसके अलावा भदोही के पूरनपुर मार्ग को 40 लाख से, गोविंदपुर से टिकमपुर के बीच रोड निर्माण 44 लाख की लागत से किया जाएगा. इसके अलावा देवदास की पुलिया से मौर्या बस्ती होकर रेलवे लाइन तक एक मार्ग का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 15 लाख स्वीकृत किए गए हैं. इसी तरह अन्य सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा. टेंडर अगले सप्ताह से जारी कर दिए जाएंगे. इस निर्माण से अधिक फायदा कारपेट इंडस्ट्री को होगा. कालीन निर्यात एवं संवर्धन परिषद(सीईपीसी) के डायरेक्टर सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि भदोही कारपेट एक्सपोर्ट के कार्यक्रम में इस बात की चर्चा हुई थी. जब योगी आदित्यनाथ यहां आए थे, उसी समय उन्हें इस रोड की महत्ता के बारे में बताया गया था. मुख्यमंत्री जी द्वारा अब बजट जारी करने पर हम सब आभारी हैं.