भदोही: जिले की एक चौकी पर तैनात दारोगा संतोष राय द्वारा युवती को न्याय दिलाने के बहाने अश्लील बातें करने का दबाव बनाना महंगा पड़ गया. युवती की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंप दी.
दरअसल, जिले में एक युवती का किसी ने अश्लील फोटो खींच लिया और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगा. मामले की शिकायत जब युवती ने चौकी पर की तो दारोगा संतोष राय ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की. साथ ही आरोपी की मोबाइल से युवती का फोटो डिलीट करवा दिया. हालांकि आरोप है कि दारोगा संतोष राय ने बड़ी चालाकी से युवती के फोटो को अपने पास रख लिया और खुद युवती को परेशान करने लगे.
वायरल हो रहे आडियो में दारोगा संतोष राय काफी लंबी बात युवती से करते हुए मिलने का दबाव बना रहे हैं. युवती के मना करने के बाद भी दारोगा मदद करने का हवाला देकर युवती से अश्लील बातें कर रहे हैं. दारोगा संतोष राय की इस हरकत से तंग आकर युवती ने उनकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. युवती की शिकायत पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंप दी.