भदोही: रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने के मामले में आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के जब्त मोबाइल से नगर पंचायत चेयरमैन को फोन कर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राम बदन सिंह ने जांच का आदेश दे दिए हैं.
रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने के मामले में विधायक विजय मिश्र जेल में बंद हैं. मध्यप्रदेश से गिरफ्तारी के समय ही भदोही पुलिस ने उनके दोनों मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए थे. इसके बावजूद जब्त मोबाइल नंबर से ज्ञानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन हीरालाल मौर्य के मोबाइल पर शनिवार को फोन आया था. फोन करने वाले ने चेयरमैन से 50 हजार रुपये गोपीगंज नगर स्थित एक पान की दुकान पर पहुंचाने को कहा. फोन आने के बाद चेयरमैन ने एसपी को इसकी सूचना दी. रविवार को एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज कृष्णानंद राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है. किसने फोन किया और कहां से किया गया, इसकी जांच चल रही है. दरअसल यह फोन 3 दिन पहले ज्ञानपुर पंचायत के अध्यक्ष हीरा लाल मौर्य के पास आया था. यह फोन विधायक के मोबाइल से किया गया था और गिरधारी नाम के आदमी ने 50 हजार रुपये की मांग की थी. हालांकि हीरालाल मौर्य ने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन उनके कहने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम बनाकर इसका विवरण सर्विलांस टीम को दे दिया है.