ETV Bharat / state

भदोही : क्या आपने देखा है रंग बदलने वाला शिवलिंग, पढ़िये

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भगवान भोलेनाथ का मंदिर स्थित है. इस मंदिर में एक शिवलिंग है जो साल में तीन बार रंग बदलता है और सर्प की तरह प्रत्येक वर्ष पपड़ी छोड़ता है.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:11 PM IST

रंग बदलने वाला शिवलिंग.

भदोही: जिले में वाराणसी-इलाहाबाद हाईवे के नजदीक गोपीगंज में एक ऐसा मंदिर स्थित है जिसे तिलेश्वर नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. जो साल में तीन बार अपना रंग बदलता है. साथ ही सर्प की तरह प्रत्येक वर्ष पपड़ी छोड़ता है. इस शिवलिंग की अद्भुत बात ये है कि साल भर पपड़ी छोड़ने के बाद भी शिवलिंग घटता नहीं बल्कि तिल के समान इसमें बढ़ोतरी हो जाती है.

शिवलिंग की विशेषता के बारे में बताते पुजारी मल्लू बाबा.

महत्वपूर्ण बिन्दु

  • वाराणसी-इलाहाबाद हाईवे के नजदीक गोपीगंज में यह मंदिर स्थित है.
  • इस मंदिर की स्थापना लगभग 5000 वर्ष पूर्व हुई थी.
  • इसका प्रमाण शिव पुराण में भी मिलता है.
  • इस मंदिर में मुख्य रूप से बेलपत्र चढ़ाया जाता है.
  • अद्भुत शिवलिंग का अभिषेक दूध से किया जाता है.

क्या है मान्यता
महाभारत के समय पांडवों ने अपने अज्ञातवास के समय गंगा में स्नान करने के बाद तिरंगा नाम की जगह पर इस विशाल शिवलिंग को स्थापित किया था. उस समय यह स्थान काशी के तिलंगा में था तब से यह शिवलिंग आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां दूर-दूर से भक्त भोलेनाथ की महिमा को देखने आते हैं. सबसे अद्भुत होता है इस शिवलिंग के रंग बदलने का राज. इस मौसम में शिवलिंग गेहूं के रंग का हो जाता है, ठंड में काले और भीषण गर्मी में सफेद हो जाता है. वहीं साल भर में एक बार शिवलिंग से पपड़ी निकलती है, लेकिन इसके बावजूद भी शिवलिंग घटता नहीं बल्कि तिल के समान इसमें बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि गंगा के किनारे बने इस मंदिर में जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है.

ये मूर्ति पांडवों के हाथों स्थापित की गई है. साल में तीन मौसम होते हैं. ये मूर्ति तीनों मौसम में रंग बदलती है. ये मूर्ति 5 हजार साल पुरानी है. प्रत्येक वर्ष ये तिल भर बढ़ती है, इसलिए इसका नाम तिलेश्वरनाथ रखा गया है.
-मल्लू बाबा, पुजारी

भदोही: जिले में वाराणसी-इलाहाबाद हाईवे के नजदीक गोपीगंज में एक ऐसा मंदिर स्थित है जिसे तिलेश्वर नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. जो साल में तीन बार अपना रंग बदलता है. साथ ही सर्प की तरह प्रत्येक वर्ष पपड़ी छोड़ता है. इस शिवलिंग की अद्भुत बात ये है कि साल भर पपड़ी छोड़ने के बाद भी शिवलिंग घटता नहीं बल्कि तिल के समान इसमें बढ़ोतरी हो जाती है.

शिवलिंग की विशेषता के बारे में बताते पुजारी मल्लू बाबा.

महत्वपूर्ण बिन्दु

  • वाराणसी-इलाहाबाद हाईवे के नजदीक गोपीगंज में यह मंदिर स्थित है.
  • इस मंदिर की स्थापना लगभग 5000 वर्ष पूर्व हुई थी.
  • इसका प्रमाण शिव पुराण में भी मिलता है.
  • इस मंदिर में मुख्य रूप से बेलपत्र चढ़ाया जाता है.
  • अद्भुत शिवलिंग का अभिषेक दूध से किया जाता है.

क्या है मान्यता
महाभारत के समय पांडवों ने अपने अज्ञातवास के समय गंगा में स्नान करने के बाद तिरंगा नाम की जगह पर इस विशाल शिवलिंग को स्थापित किया था. उस समय यह स्थान काशी के तिलंगा में था तब से यह शिवलिंग आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां दूर-दूर से भक्त भोलेनाथ की महिमा को देखने आते हैं. सबसे अद्भुत होता है इस शिवलिंग के रंग बदलने का राज. इस मौसम में शिवलिंग गेहूं के रंग का हो जाता है, ठंड में काले और भीषण गर्मी में सफेद हो जाता है. वहीं साल भर में एक बार शिवलिंग से पपड़ी निकलती है, लेकिन इसके बावजूद भी शिवलिंग घटता नहीं बल्कि तिल के समान इसमें बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि गंगा के किनारे बने इस मंदिर में जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है.

ये मूर्ति पांडवों के हाथों स्थापित की गई है. साल में तीन मौसम होते हैं. ये मूर्ति तीनों मौसम में रंग बदलती है. ये मूर्ति 5 हजार साल पुरानी है. प्रत्येक वर्ष ये तिल भर बढ़ती है, इसलिए इसका नाम तिलेश्वरनाथ रखा गया है.
-मल्लू बाबा, पुजारी

Intro:सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का माना जाता है कहते हैं कि अगर सच्चे मन से जो भी मांगे भोलेनाथ से करें वह इसे जरूर पूरा करते हैं वही भोलेनाथ देश के विभिन्न कोनों में अलग-अलग रूप में विराजमान है कई शिवलिंग तो ऐसे हैं जो अद्भुत है ऐसा ही एक शिवलिंग भदोही जिले का तिलेश्वर नाथ मंदिर का शिवलिंग है जिसकी मान्यता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इसे स्थापित किया था साथ ही यह भी मान्यता है किया शिवलिंग साल में अपने तीन रंग बदलता है और सर्प की तरह प्रत्येक वर्ष पपड़ी छोड़ता है मान्यता है कि गंगा के किनारे बने इस मंदिर में जो भी मनोकामना मानी जाती है वह पूरी हो जाती है


Body:माना जाता है कि महाभारत के समय पांडवों ने अपने अज्ञातवास के समय गंगा में स्नान करने के बाद तिरंगा नाम की जगह पर इस विशाल शिवलिंग को स्थापित किया था उस समय या स्थान काशी के तिलंगा में था तब से या सिवनी आस्था का केंद्र बना हुआ है यहां दूर से दर्शन आराधी भोलेनाथ की महिमा को देखने आते हैं सबसे अद्भुत होता है इस शिवलिंग के रंग बदलने का राज इस मौसम में अश्विनी गेहूं में रंग की हो जाती है ठंडी में काले तो भीषण गर्मी में सफेद बना जाता है वही साल भर में एक बार शिवलिंग से पपड़ी निकलती है लेकिन इसके बावजूद भी शिवलिंग घटता नहीं बल्कि तिल के समान इसमें बढ़ोतरी हो जाती है


Conclusion:वाराणसी इलाहाबाद हाईवे के नजदीक गोपीगंज में यह मंदिर है पूरे सावन के महीने में इस मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ जुटती है दर्शन आरती दूर-दूर से यहां आते हैं यहां प्रमुख तौर से बेलपत्र चढ़ाया जाता है दूध से अभिषेक किया जाता है लोगों की मानता कि अगर सच्चे मन से आम भोलेनाथ से जो भी मांगा जाए वह पूरा हो जाता है इस मंदिर की स्थापना लगभग 5000 वर्ष पूर्व हुई थी इसका प्रमाण शिव पुराण में भी मिलता है

पुजारी बाइट - मल्लू बाबा
भक्त बाइट - तारक नाथ गिरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.