संतरविदास नगर :गोपीगंजजिले केगुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज के मैदान में 200 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद विधायक विजय मिश्रा ने कहा कि एयर सर्जिकल स्ट्राइक प्रधानमंत्री का एक सराहनीय कदमहै. नरेन्द्रमोदीका पराक्रम ही है किविंग कमांडर अभिनंदन 48 घंटों मेंदेश वापस लौट आए.सपा बसपा के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह रावण की टीम है, जिसमें एक तरफ रावण और दूसरी तरफ सूर्पनखा है, लेकिन उनके मिलने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है वह है पैसा कमाना.
एयर स्ट्राइक पर विवादित बयान देने वाले दिग्विजय सिंह पर होना चाहिए मुकदमा: विधायक विजय मिश्रा - संतरविदास नगर
आगामी चुनाव को लेकर राजनैतिक अखाड़े में आलोचनाओं का दाैर जोरों पर है. गोपीगंज में निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे विधायक विजय मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को अगली बार खुद जंग के मैदान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक का अनुभव लेना चाहिए.
संतरविदास नगर :गोपीगंजजिले केगुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज के मैदान में 200 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद विधायक विजय मिश्रा ने कहा कि एयर सर्जिकल स्ट्राइक प्रधानमंत्री का एक सराहनीय कदमहै. नरेन्द्रमोदीका पराक्रम ही है किविंग कमांडर अभिनंदन 48 घंटों मेंदेश वापस लौट आए.सपा बसपा के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह रावण की टीम है, जिसमें एक तरफ रावण और दूसरी तरफ सूर्पनखा है, लेकिन उनके मिलने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है वह है पैसा कमाना.
Body:उन्होंने दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह को अगली बार जब सर्जिकल स्ट्राइक होगा तो पायलट के बगल वाली सीट पर बैठ कर जाना चाहिए और खुद ही अपनी आंखों से हुए एयर सर्जिकल स्ट्राइक को देखना चाहिए उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए और उन नेताओं को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से सीख लेना चाहिए क्योंकि उनके परिवार के सदस्य सेना में है और वह इसका पीड़ा बखूबी समझती है
Conclusion:विजय मिश्रा ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे इसकी वजह से यह चर्चा और तेज हो गई है कि कहीं विजय मिश्रा बीजेपी का दामन थाम कर आम लोकसभा चुनाव की तैयारी तो नहीं करना चाह रहे हैं भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विजय मिश्रा लगातार चार बार जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं ऐसे में अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो ब्राम्हण वर्चस्व वाली भदोही लोकसभा सीट पर इसका फायदा बीजेपी को निश्चित रूप में मिल सकता है