भदोही: जिले के अभोली विकास खण्ड के गोकुलपट्टी गांव के लोगों ने कोटेदार की तरफ से घटतौली किए जाने और निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम लिए जाने की शिकायत डीएम से की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान की जांच की. अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने कोटेदार को कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
एसडीएम की जांच में कोटेदार के घटतौली किए जाने की पुष्टि हुई है. एसडीएम ने बताया कि दुकान से पांच कुंतल खाद्यान्न ज्यादा मिला. मशीन से मिलान कराने पर घटतौली किए जाने की पुष्टि हुई है. ग्रामीणों के बीच खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से चलाने के लिए गांव के ही दूसरे कोटेदार को आसक्त किया गया. दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.
वहीं जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कोटेदार को कोटा वापस नहीं दिया जाएगा. एसडीएम ने एक जांच टीम का गठन किया है. इस टीम में एआरओ अनिल भदौरिया, पूर्ति निरीक्षक संगीता यादव, बांट माप निरीक्षक चन्द्रजीत यादव को रखा गया है.
भदोही: अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने कोटेदार को किया सस्पेंड - अनियमितता मिलने पर कोटेदार सस्पेंड
यूपी के भदोही में अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने कोटेदार को तत्काल प्रभाव के लिए सस्पेंड किया है. दरअसल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दरबार में गांव के कोटेदार की तरफ से घटतौली किए जाने और निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम लिए जाने की शिकायत की थी.
![भदोही: अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने कोटेदार को किया सस्पेंड अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने कोटेदार को तत्काल प्रभाव के लिए किया सस्पेंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6890457-558-6890457-1587534269517.jpg?imwidth=3840)
भदोही: जिले के अभोली विकास खण्ड के गोकुलपट्टी गांव के लोगों ने कोटेदार की तरफ से घटतौली किए जाने और निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम लिए जाने की शिकायत डीएम से की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान की जांच की. अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने कोटेदार को कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
एसडीएम की जांच में कोटेदार के घटतौली किए जाने की पुष्टि हुई है. एसडीएम ने बताया कि दुकान से पांच कुंतल खाद्यान्न ज्यादा मिला. मशीन से मिलान कराने पर घटतौली किए जाने की पुष्टि हुई है. ग्रामीणों के बीच खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से चलाने के लिए गांव के ही दूसरे कोटेदार को आसक्त किया गया. दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.
वहीं जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कोटेदार को कोटा वापस नहीं दिया जाएगा. एसडीएम ने एक जांच टीम का गठन किया है. इस टीम में एआरओ अनिल भदौरिया, पूर्ति निरीक्षक संगीता यादव, बांट माप निरीक्षक चन्द्रजीत यादव को रखा गया है.